• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

नारकोटिक्स के अपराध में वांछित महिला सहित दो लोग गिरफ्तार

Posted on: Thu, 21, Dec 2023 3:42 PM (IST)
नारकोटिक्स के अपराध में वांछित महिला सहित दो लोग गिरफ्तार

गुजरात डेस्क (बीके पाण्डेय)। भरुच स्पेशल आपरेशन ग्रुप की टीम ने नशाकारक पदार्थों की बुराई को फैलाकर काफी समय से फरार चल रही एक महिला सहित दो लोगो को गिरफ्तार किया।फरार चल रहे दो आरोपियों में से एक आरोपी पिछले डेढ़ साल से पुलिस को चकमा देकर भाग रहा था। आरोपियों के खिलाफ नशीला पदार्थ के कारोबार का गंभीर मामला दाखिल कर इन्हें वांछित घोषित किया गया था।

भरुच एसओजी के पीआई ए.ए.चौधरी ने बताया कि नारकोटिक्स के अपराध में फरार चल रही महिला आरोपी जागृति बेन पटेल को नर्मदा चौराहे से गिरफ्तार किया गया। महिला के खिलाफ सी डिवीजन पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी पंजीकृत थी। इसके अलावा एसओजी की टीम ने नारकोटिक्स के अपराध में पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे वांछित आरोपी मुबारक उर्फ शाहरुख दाउद मलेक को पुरानी आरटीओ नंदेलाव रोड से पकडऩे में सफलता हासिल की। पकड़े गये आरोपी को ए डिवीजन पुलिस के हवाले कर दिया गया। पकडऩे की कार्यवाही के समय पीएसआई आर.एल.खटाणा के साथ सिपाही धर्मेन्द्र, शैलेष ईश्वर भाई, रविन्द्र भाई, अंजली बेन,मोहम्मद गुफरन व तनवीर मोहम्मद शामिल रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत