• Subscribe Us

logo
08 मई 2024
08 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

कोरोना टीकाकरण का अगला कार्यक्रम जारी

Posted on: Wed, 20, Jan 2021 9:51 AM (IST)
कोरोना टीकाकरण का अगला कार्यक्रम जारी

संत कबीरनगर (संजय श्रीवास्तव) स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने कोरोना टीकाकरण का अगला कार्यक्रम जारी कर दिया है। 22 जनवरी को कोविड टीकाकरण के 11 सत्र जनपद की 5 स्‍वास्‍थ्‍य इकाइयों पर आयोजित किए जाएंगे। यही नहीं 28 व 29 जनवरी को भी टीकाकरण इन्‍हीं स्‍वास्‍थ्‍य इकाइयों पर होगा तथा 11 - 11 टीकाकरण सत्र चलाए जाएंगे।

सीएमओ डॉ हरगोविन्‍द सिंह ने बताया कि टीकाकरण के नए कार्यक्रम के तहत 22 जनवरी को जनपद की 5 स्‍वास्‍थ्‍य इकाइयों पर 11 टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जाएगा। संयुक्‍त जिला चिकित्‍सालय की एमसीएच विंग में 3 सत्र आयोजित होंगे। जबकि सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र मेंहदावल, सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र खलीलाबाद, सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र सेमरियांवा व सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र हैसर में कुल 2 - 2 सत्रों का आयोजन किया जाएगा। प्रत्‍येक सत्र में 100 स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों के हिसाब से 1100 स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा।

वहीं 28 व 29 जनवरी को आयोजित होने वाले टीकाकरण सत्र में भी इसी आधार पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए सभी सम्‍बन्धित चिकित्‍सा अधीक्षकों के साथ ही बीपीएम को यह आदेश दिया गया है कि वे टीकाकरण सत्रों का सुचारु रुप से आयोजन करवाएं तथा इसमें डाटा इण्‍ट्री आपरेटरों की भी सहायता लें। वहीं जिला अस्‍पताल के अधीक्षक से यह अनुरोध किया गया है कि वे टीकाकरण के लिए एक अधिकारी नामित करके उक्‍त तिथियों में कुशल पूर्वक टीकाकरण कार्य का संचालन कराएं। जिन चिकित्‍सा इकाइयों में टीकाकरण होना है वहां पर टीके की व्‍यवस्‍था जिला वैक्‍सीन मैनेजर व कोल्‍ड चेन प्रबन्‍धक के द्वारा की जाएगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भैंस पर सवार होकर निकले थे नामांकन करने, प्रस्तावकों की वजह से चकनाचूर हो गया सपना फर्जी प्रमाण पत्र नौकरी कर रहे शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज चुनाव निर्णायक स्थिति में, घोषणा पत्र को जन जन तक पहुचायें- देवेन्द्र निषाद भाजपा की एक भी गारण्टी ज़मीन पर नहीं उतरी, जनता बेहाल- रामप्रसाद कांग्रेस ही दे सकती है आधी आबादी को पूरा हक- ज्योति पाण्डेय Lucknow: मायावती ने आकाश आनंद से छीने सभी अधिकार, बीजेपी पर आग उगल रहे थे आकाश Deoria: चार इंच ज़मीन के लिये भाई को मार डाला