• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पुष्पेन्द्र सिंह ने बांटा मॉस्क और सेनेटाइजर

Posted on: Sun, 22, Mar 2020 9:16 AM (IST)
पुष्पेन्द्र सिंह ने बांटा मॉस्क और सेनेटाइजर

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) रायबरेली में आज एक बीजेपी नेता ने अच्छी पहल की शुरुआत की और इस पहल की जमकर सराहना भी हो रही है। दरअसल आज बीजेपी नेता पुष्पेंद्र बस स्टॉप पंहुचे और वहां उन्होंने फेस मास्क और सेनेटाइजर का फ्री में वितरण किया, जो वाकई अन्य जनसेवकों के लिए अनुकरणीय है। आमजनमानस में भी इस कार्य की सराहना हो रही है। चुनाव के वक्त ये खबर भी सुनने में आती है कुछ अपवाद स्वरूप जनसेवक शराब और रुपयों इत्यादि के साथ लोकलुभावन लालच देकर जनता के हितैषी बनते है वही दूसरी ओर असल जनसेवक वही है जो विपत्तिकाल में साथ दे, साथ ही जो भी सक्षम लोग है उन्हें भी यह अनुकरण करना चाहिए। इस मौके पर व्यापारी नेता केशव, सौरभ मिश्रा, सुनील शुक्ला, अमित, अरविंद आदि मौजूद रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना स्थल के निकट निष्पक्ष जनादेश के लिये मौजूद रहेंगे भाकियू पदाधिकारी हरीश द्विवदी की जीत के लिये विश्व हिन्दू महासंघ ने किया यज्ञ Lucknow: सीतापुर में एटीएम से 22 लाख की लूट