• Subscribe Us

logo
23 मई 2024
23 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

आजमगढ़ में बसपा सुप्रीमो ने विरोधी दलों पर साधा निशाना

Posted on: Sun, 28, Aug 2016 9:12 PM (IST)
आजमगढ़ में बसपा सुप्रीमो ने विरोधी दलों पर साधा निशाना

आजमगढ़: बसपा सुप्रीमो मायावती ने आजमगढ़ में एक रैली को संबोधित किया। उन्होने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और कहा कि भीड़ देखकर 2017 के चुनाव का लेकर अब उनका भरोसा मजबूत हुआ है कि जनता प्रदेश को गुण्डराज से मुक्ति दिलाने के लिये बसपा को वाट करेगी। सपा पर निशाना साधते हुये कहा कि जनता सपा सरकार का चाल, चरित्र समझ चुकी है, यूपी में गुड़ों, माफियाओं का मनौबल बढ़ा है रोज किसी न किसी की आबरु लुटती है। मायावती ने कहा कि चुनावी लाभ के लिये सपा-बीजेपी यूपी में दंगे करा सकती है।

उन्होने कहा आरक्षण देने की बात कांग्रेस का छलावा है। 54 वर्षों की सरकार में कांग्रेस ने कुछ नहीं किया अब क्या करेगी। शीला दीक्षित की नजर में यूपी के लोग अच्छे नही है तांे किस दम पर उन्हे जीत का भरोसा है। बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि बीजेपी ने साम्प्रदायिक ताकतों को मजबूत किया है, अच्छे दिनों के सपने बुरे दिनों में तब्दील हो गये हैं। केंद्र में बीजेपी की सरकार आने से बेरोजगारी बढ़ी है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: डायट में मतदाता जागरूकता का आयोजन, हुआ दिखावटी मतदान समर्पित और देशभक्त युवा पीढ़ी का निर्माण करता है आर्य वीर दल- ओम प्रकाश आर्य’ बढ़-चढ़कर करेंगे मतदान, बनेगी लोकतंत्र की पहचान भाजपा की जीत के लिये प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ल ने घर-घर बनाया संवाद ग्रामीण क्षेत्रों में उपयोगी हैं प्राथमिक उपचार केन्द्र -डा. वी.के. वर्मा काम कमजोर है इसलिये राम के नाम पर वोट मांग रही भाजपा- ज्ञानेन्द्र बहुजन मुक्ति पार्टी ने प्रेक्षक से किया बसपा प्रत्याशी की शिकायत बस्ती में तेजस्वी सूर्या ने युवाओं से किया आह्वान, राष्ट्र रक्षा और विकसित भारत के लिए करें मतदान शत प्रतिशत मतदान के लिये रेड क्रास ने चलाया जागरूकता अभियान Gorakpur: जनवरी से मार्च तक उदासीन परिवारों के 446 बच्चों का हुआ टीकाकरण