• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मिशन ग्रीन गाजीपुर के तहत हुआ पौधरोपण

Posted on: Mon, 26, Aug 2019 6:04 PM (IST)
मिशन ग्रीन गाजीपुर के तहत हुआ पौधरोपण

गाजीपुर व्यूरो (विकास राय) जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील मुख्यालय पर स्थित शहीद पार्क में मिशन ग्रीन गाजीपुर के अध्यक्ष एवम हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमनपुर के प्रधानाचार्य फादर फेलिक्स राज एवम उप जिलाधिकारी मुहम्मदाबाद राजेश कुमार गुप्ता. पुलिस क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद चन्द्र पाल शर्मा के द्वारा चितवन के पौधे रोपे गये। शहीद पार्क में पौधारोपण का कार्यक्रम पहले से तय था।

इसके लिए शशिकांत शर्मा ग्राम प्रधान मलिकपुरा के द्वारा सभी गड्ढे तैयार किये गये। फादर फेलिक्स राज ने शहीद स्मारक भवन का भी सभी के साथ निरिक्षण किया और गोपाल सिंह यादव से जानकारी प्राप्त की।फादर ने उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद एवम पुलिस क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद को पौधे एवम गमले में लगा पौधा उपहार में भेंट किया। अधिकारी द्वय ने फादर एवम हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमनपुर के छात्र छात्राओं को पौधारोपण कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया। सभी छात्र छात्राओं के लिए एवम उपस्थित लोगों के लिए ग्राम प्रधान मलिकपुरा.एस डी एम मुहम्मदाबाद. क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के द्वारा नाश्ता एवम मिष्ठान की ब्यवस्था की गयी थी।

हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमनपुर के छात्र छात्राओं एवम पौधे ले जाने के लिए डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर के निदेशक हिमांशु राय के द्वारा वाहन की ब्यवस्था की गयी। पत्रकार गोपाल सिंह यादव के प्रयास से एक वर्ष पूर्व शहीद पार्क को हरा भरा करने के लिए प्रयास शुरू किया गया। शहीद पार्क के लिए सभी पौधे फादर पी विक्टर के द्वारा अपनी मौजूदगी में लगाये गये थे। वर्तमान प्रधानाचार्य फेलिक्स राज और सभी छात्र छात्राऐं अपने कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर के सहयोग से लगे पौधे को देख कर बहुत खुश थे।

सभी ने शहीद पार्क की नियमित देख भाल करने वाली टीम के सदस्यों के प्रति आभार ब्यक्त किया। फादर फेलिक्स राज ने कहा की मुझे खुशी है की मै बयालिस में अपने प्राणों की आहूति देने वाले उन अष्ट शहीदो के यादगार में बने शहीद पार्क में आज आने एवम पौधारोपण करने का मौका मिला है। एस डी एम और सी ओ मुहम्मदाबाद के कहने पर सभी छात्र छात्राओं ने अधिकारी द्वय के कार्यालय में बैठ कर उनसे महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की। इस पौधारोपण कार्यक्रम में गोपाल सिंह यादव पत्रकार. जैनेश पंकज पत्रकार एवम वकील. शशिकांत शर्मा भूंवर ग्राम प्रधान मलिकपुरा. देवानन्द वर्मा. हरेन्द्र यादव. समेत अन्य लोग शामिल रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना स्थल के निकट निष्पक्ष जनादेश के लिये मौजूद रहेंगे भाकियू पदाधिकारी हरीश द्विवदी की जीत के लिये विश्व हिन्दू महासंघ ने किया यज्ञ Lucknow: सीतापुर में एटीएम से 22 लाख की लूट