• Subscribe Us

logo
01 मई 2024
01 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

बिहार के मधुबनी जिले में पत्रकार व आरटीआई एक्टिविस्ट की हत्या मामले में 6 गिरफ्तार

Posted on: Mon, 15, Nov 2021 9:51 AM (IST)
बिहार के मधुबनी जिले में पत्रकार व आरटीआई एक्टिविस्ट की हत्या मामले में 6 गिरफ्तार

बिहार डेस्कः राज्य के मधुबनी जिले में आरटीआई एक्टिविस्ट और सोशल मीडिया के जरिये पत्रकारिता कर रहे बुद्धिनाथ झा (25) की हत्या कर लाश को बोरे में रखकर झाड़ियों में फेंक दिया गया था। इस हत्याकांड को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है. मामले में एक महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

बेनीपट्टी एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मृतक बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश ने आखिरी बार फोन पर पूर्णकला देवी नाम की महिला से बातचीत की थी. इस आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और उस महिला से पूछताछ की जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने महिला से मिली जानकारी के आधार पर पांच अन्य आरोपियों को धर दबोचा. पूर्णकला देवी अनुराग हेल्थ केयर में काम करती है. उसने पूछताछ में बताया कि बीते नौ नवंबर की रात बुद्धिनाथ झा उससे फोन पर बात करने के बाद बेनीपट्टी के कटैया रोड स्थित अनुराग हेल्थ केयर उससे मिलने के लिए पहुंचा था।

यहां से दोनों जब बाहर निकले तो घात लगाकर बैठे पांचों लोगों ने बुद्धिनाथ झा को पकड़ लिया और उसे अपने साथ के.के चौधरी नर्सिंग होम की तरफ ले गए. पुलिस के मुताबिक यह तमाम जानकारी पूर्णकला देवी काफी देर तक छिपाए रही. लेकिन बाद में उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने यह सब उगल दिया। गिरफ्तार पांचों आरोपियों के नाम रौशन कुमार साह, बिट्टू कुमार पंडित, दीपक कुमार पंडित, पवन कुमार पंडित और मनीष कुमार है. बताया जा रहा है कि आरोपी रौशन कुमार साह और पवन कुमार पंडित का बुद्धिनाथ झा का किसी बात को लेकर पुराना विवाद भी था।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर ने कान्हा गौशाला में सेवा कर दान किया सामग्री पहले सात फेरों की गारण्टी पूरी करें नरेन्द्र मोदी- डा. शीला शर्मा बसपा प्रत्याशी दयाशंकर मिश्र ने सादगी के साथ किया नामांकन रोटरी विश्व की सर्वश्रेष्ठ संस्था : सुनील बंसल भाजपा के हरीश द्विवेदी ने किया नामाकंन, लम्बा जुलूस निकालकर दिखाई ताकत