• Subscribe Us

logo
29 अप्रैल 2024
29 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

अयोध्या में रिटर्निंग ऑफीसर की सड़क हादसे में मौत

Posted on: Fri, 09, Apr 2021 9:51 AM (IST)
अयोध्या में रिटर्निंग ऑफीसर की सड़क हादसे में मौत

अयोध्या (प्रभाकर) जिले में गुरुवार सुबह हुए एक हादसे में सहायक रिटर्निंग अफसर प्रदीप कुमार की मौत हो गई. वे सिंचाई विभाग में अवर अभियंता (जूनियर इंजीनियर) के पद पर कार्यरत थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, साथी अभियंताओं ने जिला अस्पताल में हंगामा किया है।

सुल्तानपुर जिले के कूड़ेभार के रहने वाले सहायक रिटर्निंग अफसर प्रदीप कुमार रुदौली ब्लॉक में चुनाव ड्यूटी पर लगे थे। गुरुवार को सुबह 6 बजे वे रुदौली से अयोध्या मुख्यालय अपनी बाइक से आ रहे थे। जब एपएच-27 पर थाना रौनाही इलाके में कांटा चौराहे पर पहुंचे तभी उन्हें झपकी आने के कारण वे बाइक से गिर गए। उन्हें घायलावस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया.जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रदीप की मौत पर साथी कर्मचारी अस्पताल पहुंचे।

जिला अस्पताल में अवर अभियंताओं ने हंगामा किया। कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश का हवाला देकर जबरदस्त प्रेशर बनाया जा रहा है और सारी जिम्मेदारी उन्ही पर थोप दी गई है। जिससे वे बेहद तनाव में काम कर रहे हैं। जबकि रिटर्निंग आफिसर मस्ती काट रहे हैं। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर अवर अभियंता स्वर्गीय प्रदीप कुमार के परिजनों से मुलाकात की। उनको ढाढ़स बधाया और शोक संवेदना व्यक्त की। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में मृत्यु होने के कारण उन्हें नियमानुसार सभी लाभ प्रदान किए जाएंगे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिलवनियां में आयोजित हुआ आरोग्य मेले का आयोजन इण्डिया गठबंधन की सरकार बनी तो आत्मनिर्भर बनेगा भारत इण्डिया गठबंधन की सरकार बनी तो खाली हाथ नही होंगे युवा महिलाओं को 50 फीसद आरक्षण देगी इण्डिया गंठबंधन सरकार कांग्रेस की बैठक में पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी Lucknow: लखनऊ के चिनहट में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म लखनऊ में सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान गिरा, तीन घायल