• Subscribe Us

logo
06 मई 2024
06 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मानसून के लिये करना होगा 2 दिन और इंतजार

Posted on: Sat, 12, Jun 2021 10:39 AM (IST)
मानसून के लिये करना होगा 2 दिन और इंतजार

लखनऊः मानूसन के लिये किसानों को दो दिन का और इंतजार करना पड़ेगा। 11 या 12 जून को उत्तर प्रदेश में मानसून के आने की संभावना थी लेकिन इसमें थोड़ा विलंब हो गया है. शुक्रवार को हुए ताजा अध्ययन के मुताबिक प्रदेश में मानसून की दस्तक अगले 48 घंटे में हो सकती है. यानी सोमवार की रात या मंगलवार की सुबह पहली मानसूनी बारिश पूर्वांचल के जिलों में होने की संभावना जताई जा रही है।

लखनऊ स्थित मौसम विभाग के अनुसार अभी तक के अध्ययन के मुताबिक मॉनसून उड़ीसा और बंगाल पहुंच गया है. इसके बाद झारखंड और बिहार को पार करने के बाद यूपी में मानसून की आमद होगी. इस बात की भी संभावना है कि बिहार और उत्तर प्रदेश में मानसून की आमद साथ-साथ हो जाए. यह इस बात पर निर्भर करेगा कि मॉनसून का बना सिस्टम कितना कमजोर या मजबूत है. इसी हफ्ते की शुरुआत में मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि 11 या 12 जून को प्रदेश में मानसून का आगमन हो जाएगा।

हालांकि अब इसमें लगभग 2 दिनों का विलंब हो गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि 14 जून को प्रदेश में मानसून का प्रवेश हो सकता है। मानसून के आगमन के साथ ही इसका असर सबसे पहले बिहार से सटे पूर्वांचल के जिलों में देखने को मिलेगा. सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया और मिर्जापुर में मानसून की पहली बारिश होगी. इसके साथ ही मानसूनी सिस्टम धीरे-धीरे आगे बढ़ता जाएगा. अवध क्षेत्र, तराई, रुहेलखंड, ब्रज और फिर पश्चिमी यूपी में मानसूनी बारिश होगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बसती में ट्रक बस की भिड़न्त, इलाज में लापरवाही का आरोप बस्ती सुगर मिल पर कर्मचारियों का करोड़ों बकाया, प्रशासन को गुमराह कर रहा प्रबंधन दो अलग अलग हादसों में ट्रेन से कटकर दो की मौत बस्ती में खेला हो गया, बसपा सुप्रीमो ने चला दांव संवैधानिक संस्थाओं, मीडिया को काबू कर देश में तांडव कर रही भाजपा- रामप्रसाद चौधरी साहित्यकारों, कवियो ने उल्लास के साथ मनाया बस्ती का 159 वां स्थापना दिवस बस्ती पहुंचे चुनाव प्रेक्षक, जानिये किस नम्बर पर होगी बात Lucknow: हार से पहले अमेठी में भाजपाइयों का तांडव, कांग्रेस की दर्जनों गाड़ियां तोड़ी