• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

एक करोड़ की लागत से बनने वाले सीसी रोड का उदघाटन

Posted on: Thu, 24, Sep 2020 8:21 PM (IST)
एक करोड़ की लागत से बनने वाले सीसी रोड का उदघाटन

गोलूवाला, राजस्थान (बलविन्द्र खरोलिया) निकटवर्ती ग्राम पंचायत लोंगवाला में गुरुवार को सीसी ब्लॉक सड़क का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर पूर्व सांसद एवं पीसीसी उपाध्यक्ष भरतराम मेघवाल, सरपंच ङबलीवास कुतुब भाजपा देहात अध्यक्ष जगतार सिंह,कामरेङ जगदीश शर्मा सरपंच प्रतिनिधि गोलूवाला सिहागान, महावीर मूंड सरपंच प्रतिनिधि दौलतावालीं, सरपंच सरावांवाला मनदीप सिंह, राजकुमार कङवा, पूर्व सरपंच ङबलीकुतुब अजमेर सिंह ,उदयसिंह रमाणा, नवीन सिंगङ, वार्ङ पंच अमरजीत बाजीगर, एवं युवा क्रान्ति संस्थान लोंगवाला अध्यक्ष कुलदीप सिंह एवं अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं विभिन्न ग्रामवासी उपस्थित थे।

ग्राम पंचायत लोंगवाला में युवा सरपंच सुनील क्रान्ति के नेतृत्व में विकास कार्य निरंतर जारी हैं। सरपंच सुनील क्रांन्ति ने बताया कि इन्टरब्लाक सीसी सङक मय नाली का निर्माण गांव के बाहर की फिरनी की ओर होगा एवं लगभग एक करोड़ कि लागत से निर्मित होने वाली सीसी ब्लॉक व इंटर लॉकिंग सड़क के माध्यम से गांव की स्वच्छता व सुंदरता निखर होगी और साथ ही साथ बरसाती पानी व घरों के गंदे पानी की निकासी की समस्या से भी ग्रामीणों को निजात मिलेगी। साथ हीं उन्होंने ग्राम पंचायत के चहुंमुखी विकास में योगदान हेतु पंचायत समिति, जिला परिषद, प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का सहयोग हेतु आभार जताया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।