• Subscribe Us

logo
07 मई 2024
07 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

कंगना के समर्थन में वाराणसी में प्रदर्शन

Posted on: Thu, 10, Sep 2020 8:48 AM (IST)
कंगना के समर्थन में वाराणसी में प्रदर्शन

वाराणसीः कंगना रनौत के समर्थन और संजय राउत के विरोध में वाराणसी स्थित नई सड़क पर वंदे मातरम संघर्ष समिति के सदस्यों और कंगना के समर्थकों ने बुधवार को पोस्‍टर बैनर के साथ प्रदर्शन किया। इस दौरान शिवसेना और संजय राउत मुर्दाबाद के नारे लगाकर कंगना का समर्थन किया गया। एक दिन पूर्व ही कंगना रनौत ने वाराणसी में गंगा में नौका विहार की फोटो भी पोस्‍ट की थी।

वहीं प्रदर्शन कारियों ने कहा कि हमसब का यह कहना है बेटी कंगना देश का गहना हैं। उनका अपमान हम सभी का अपमान है लिहाजा उनके समर्थन में यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। नई सड़क स्थित गीतामंदिर पर प्रणाम वन्देमातरम् समिति द्वारा अध्यक्ष अनूप जायसवाल के नेतृत्व में मुम्बई में बीएमसी की ओर से कंगना रनौत के आफिस के ध्वस्तीकरण के विरोध में महाराष्ट्र सरकार व संजय राउत व अबू आजमी का विरोध करते हुए कंगना रनौत का समर्थन करते हुए मार्च निकाला। कार्यक्रम में किन्नरों ने संजय राउत व अबुआजमी के तस्वीरों संग विरोध जताया।

सभा में लोगों ने कहा कि जिस तरह से महाराष्ट्र सरकार सच की आवाज को दबाने का काम कर रही हैं देश उसे समझ चुका है। लोगों ने कहा कि हाईकोर्ट के स्टे आर्डर के बाद भी जिस तरह से न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई वो निन्दनीय है। सभा में लोगों ने संजय राउत और अबूआजमी मुर्दाबाद, कंगना तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं, हम सबका ये कहना है बेटी कंगना देश का गहना है आदि नारे लगाते हुए महाराष्ट्र सरकार व संजय राउत, अबुआजमी पर कार्यवाही की मांग की गई। कार्यक्रम का नेतृत्व अनूप जायसवाल, संचालन ओमप्रकाश यादव बाबू, धन्यवाद सोमनाथ विश्वकर्मा ने दिया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में नहाने गये किशोर की डूबने से मौत न्योता बांटने जा रहे बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत रूधौली विधानसभा से रामप्रसाद चौधरी को मिलेगी ऐतिहासिक बढ़त- बसंत चौधरी श्री कृष्णा कंसल्टेंसी का उद्घाटन, एक ही स्थान पर मिलेंगी सभी बीमा सेवायें- बसन्त चौधरी बाल विवाह की शिकायतों पर होगी त्वरित कार्यवाही बसपा नेता पूर्व प्रत्याशी अशोक कुमार मिश्र ने त्याग पत्र दिया बस्ती में शो पीस बने हैं ट्राफिक सिग्नल, जागरूकता के नाम पर लाखों डकार जाते हैं लोग