• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

कुत्ते की करतूत से सुलगने से बचा आगरा

Posted on: Wed, 05, Oct 2016 7:41 PM (IST)
कुत्ते की करतूत से सुलगने से बचा आगरा

आगरा: सुलहकुल की नगरी एक कुत्ते की वजह से तीसरे मुहर्रम पर सुलगने से बच गयी। पुलिस की सक्रियता के चलते वक्त रहते हालात पर काबू पा लिया गया। दरअसल, विवाद काले रंग की एक पॉलीथीन फेंके जाने से पैदा हुआ। बताया जाता है कि किसी ने एक दुकान के सामने काले रंग की पॉलीथीन फेंक दी। जिसमें मांस के टुकड़े बताए गए। इसी बात पर मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र वजीरपुरा में तनाव फैल गया। वहीं पुलिस का कहना है कि पॉलिथीन को एक कुत्ता वहां डाल गया था।

थाना हरीपर्वत का वजीरपुरा मिश्रित आबादी वाला क्षेत्र है। बुधवार सुबह एक किराना स्टोर पर किसी ने काले रंग की पॉलीथीन फेंक दी थी। अभी नवरात्र चल रहे हैं। जिसके चलते दुकानदार अन्नू पूजा पाठ करके दुकान पर पहुंचा था। अन्नू के मुताबिक, इस काले रंग की पॉलीथीन में मांस के टुकड़े थे। इसे लेकर हिन्दुओं में आक्रोश फैल गया। समुदाय विशेष के लोगों से तनातनी की नौबत आ गई।

बेहद संवेदनशील माने जाने वाले वजीरपुरा में उत्पन्न हुए इस विवाद की सूचना मिलते ही एसपी सिटी सुशील कुमार घुले कई थानों के पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने तेजी दिखाते हुए पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया। एसपी सिटी ने दोनों पक्षों के लोगों से बातचीत की। हिन्दू समाज के लोगों ने बताया कि दुर्गा पूजन के बाद से इस मांस के टुकड़े उनके दुकान ही नहीं, बल्कि उनके घर तक में फेंक दिए जाते हैं। एसपी सिटी ने दोनों पक्षों के लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। इस क्षेत्र में एहतियात बरतते हुए पुलिसबल तैनात किया गया है। थानाध्यक्ष हरीपर्वत राजा सिंह ने बताया कि यह किसी व्यक्ति की नहीं, बल्कि किसी कुत्ते की करतूत है। अन्नू की दुकान के बाहर जो काले रंग की पॉलिथीन पड़ी थी, उसे किसी कूड़े के ढेर से उठाकर कोई कुत्ता यहां पटक गया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार