• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बीजेपी की स्टिकर लगी साड़ियां बाट रहे मोरारी बापू

Posted on: Tue, 09, Apr 2019 8:28 AM (IST)
बीजेपी की स्टिकर लगी साड़ियां बाट रहे मोरारी बापू

प्रयागराज, कौशाम्बी (सूर्य प्रकाश त्रिपाठी) कौशांबी में सदर इलाके मंझनपुर के ढेरहा गांव में कथा वाचक मोरारी बापू द्वारा साड़ियां बांटे जाने पर विवाद खड़ा हो गया है। साड़ियां बांटने की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। आरोप है कि बांटीं गईं साड़ियों पर ’बीजेपी’ लिखा स्टीकर लगा हुआ है।

इसकी जिला प्रशासन से शिकायत भी की गई है। प्रशासन पूरे मामले की जांच कराने की बात कह रहा है। दूसरी तरफ, कार्यक्रम के आयोजकों ने बांटीं गईं साड़ियों में किसी तरह का स्टीकर लगे होने से इंकार किया है। मंझनपुर इलाके के रत्नावली धाम (महेवाघाट) में मोरारी बापू की नौ दिनी रामकथा चल रही है। यह स्थान मानस रचयिता गोस्वामी तुलसीदास की ससुराल के रूप में भी चर्चित है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना प्रेक्षक से मिलने का समय जानें मतगणना की तैयारी पूरी, गेट न. 2 से प्रवेश करेंगे काउंटिंग एजेंट Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार