• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

दूध निकालकर गायों को छोड़ देते हैं सपा के लोगः मुख्यमंत्री

Posted on: Sun, 30, Dec 2018 7:17 PM (IST)
दूध निकालकर गायों को छोड़ देते हैं सपा के लोगः मुख्यमंत्री

शाहजहांपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने शहीद गाँव नवादा दरोबस्त में 249 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया। इसके साथ ही गाव में डिग्री कालेज के निर्माण के लिए भूमि देने बालो सहित उज्वला तथा आयुष्मान योजना व एक जनपद एक प्रोडक्ट योजना के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया।

इससे पूर्व सुरेश खन्ना ने मुख्य मंत्री को सम्मानित किया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज सहित बीजेपी के सभी विधायक व अन्य जनपदों के कई सांसद व विधायक मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद में पिछले 3 वर्षों में हुए विकास कार्यो की स्मारिका का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि इससे पूर्व गोरखपुर जेल में पंडित राम प्रसाद विस्मिल के स्मारक का निर्माण करा रहे है परन्तु आज रोशन सिंह की जन्म भूमि पर आने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा की आज़ादी के बाद जो शहीदों के लिए होना चाहिए था वह नही हो पाया। परन्तु वह इसके लिये प्रयास कर रहे है।

प्रधान मंत्री आवास योजना में 2 करोड़, सौभाग्य योजना से 4 करोड़, उज्ज्वला योजना से 8 करोड़, जनधन योजना से 32 करोड़, आयुष्मान योजना से 50 करोड़ परिवारों के साथ 12 करोड़ परिवारों को शौचालय उपलब्ध करने का कार्य पीएम मोदी ने ही किया है। एमएसपी लागू होते हुए पहली जनसभा मोदी ने शाहजहांपुर में ही कि थी। उन्होंने कहा किसानों के लिए यूपी के 75 जनपदों में 66 हज़ार प्रति किसान कर्जमाफी हुई है। जनवरी में वह युवाओं के लिए सवा लाख नौकरियां लेकर आ रहे है। जिसमे 69 हज़ार शिक्षकों के पद है।

पुलिस की भी 50 हज़ार भर्ती निकल रही है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री के आग्रह पर शाहजहांपुर में शीघ्र ही डेयरी योजना की शुरुआत करने जा रहे है। किसानों के नुकसान पर उन्होंने कहा कि खेतो में जो गौवंश नुकसान कर रहे हैं वह समाजवादी पार्टी के लोगो के है। वही लोग गौवंश का दूध पीकर खेतो में मात्र इस लिए छोड़ देते है कि बीजेपी की गौवंशीय प्रेम की छवि को धूमिल किया जा सके। उन्होंने कहा हमने इन लोगो से गौवंश को बचाने का कार्य किया है। यह लोग गौकशी करवाते थे उस पर लगाम लगाई है। शीघ्र ही हर जनपद के हर कस्बे में गौसदन का निर्माण कराया जाएगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश मताधिकार छीनना चाहती है भाजपा- महेन्द्र श्रीवास्तव प्रमोद ओझा, कुसुम चौधरी वोकेशनल पुरस्कार से सम्मानित महाराणा प्रताप की प्रतिमा खण्डित किये जाने के विरोध में विश्व हिन्दू महासंघ ने सौंपा ज्ञापन बसंत चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता सम्मेलन 06 मई को Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह जाति जनगणना कराएंगे. यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति जनगणना नहीं होगी, यह आर्थिक सर्वे होगा. मतलब हिंदुस्तान में किसके हाथ में कितना पैसा है, हर संस्था का सर्वे होगा. इससे पता लग सकेगा कि किस वर्ग के लोगों की क्या स्थिति है. GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा