• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म

Posted on: Thu, 18, May 2017 5:20 PM (IST)
8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म

इलाहाबादः इलाहाबाद मण्डल के प्रतापगढ कोहंडौर इलाके में शादी समारोह में आई 8 साल की बच्ची संग रेप मा सनसनीखेज मामला प्रकाश मं आया है। सुबह बच्ची की खोजबीन शुरू हुई तो घर के पीछे कुएं से उसकी चीख सुनाई पड़ी। ग्रामीणों ने कुएं में झांककर देखा तो उनके होश उड़ गए। अंतू इलाके की रहने वाली 8 साल की बच्ची अपनी मामी के साथ कोहंडौर के कांधरपुर में रिश्तेदार के घर आयी हुई थी। रात में बारात आयी। सब बारात में देर रात तक मशगूल रहे। बच्ची को नींद आने लगी तो घर के बाहर ही वह चारपाई पर सो गई। दो वहशी दरिंदों ने बच्ची को चारपाई से ही दबोच लिया और घर के पीछे सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ बारी-बारी से रेप किया। दर्द से जब बच्ची बेहोश हो गई तो राक्षसों ने उसे मरा समझकर कुंएं में फेंक दिया।

देर रात बच्ची को खाना खिलाने के लिये तलाश शुरू हुई तो वह नहीं मिली। हर जगह खोजबीन की गई। लेकिन बच्ची का पता नहीं चला। बच्ची को जब होश आया तो वह मदद के लिये चीखने लगी। सुबह घर के पीछे कुंए से आवाज आती सुनकर ग्रामीण पहुंचे तो उसे बाहर निकाला गया। खून से लथपथ बच्ची का हाल देखकर पूरा मामला समझने में किसी को देर न लगी। सूचना पर पुलिस भी गांव पहुंची। बच्ची को इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के पूरे घर में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस गांववालों से लेकर रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर रही है। घटना की सूचना जब बच्ची के परिजनों को अंतू में मिली तो वह भी रोते बिलखते कोहंडौर पहुंचे। रात में हर कोई शादी के जश्न में जब डूबा हुआ था तो किसी यकीन भी नहीं था, कि सुबह सबकी खुशियां इस तरह छिन जायेंगी। परिजनों के आंसू घटना के बाद नहीं थम रहे। इतनी मासूम बच्ची से हैवानियत पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना स्थल के निकट निष्पक्ष जनादेश के लिये मौजूद रहेंगे भाकियू पदाधिकारी हरीश द्विवदी की जीत के लिये विश्व हिन्दू महासंघ ने किया यज्ञ Lucknow: सीतापुर में एटीएम से 22 लाख की लूट कानपुर में नाबालिग संग दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार