• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

निजी स्कूलों पर चला प्रशासन का डंडा

Posted on: Fri, 28, Apr 2017 8:49 AM (IST)
निजी स्कूलों पर चला प्रशासन का डंडा

हरदोई (प्रदीप सोनी) “एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी“ यह कहावत जनपद के निजी स्कूलों पर सटीक बैठती है। निजी स्कूल अभिभावकों की जेब पर डाका डालने के साथ मानकविहीन बसों से बच्चों को लाने ले जांने का काम करके बच्चों की जान से खिलवाड़ कर रहे है। जब ऐसी बसों पर जिला प्रशासन की ओर से कार्यवाही की जाती है तो निजी स्कूल जिला प्रशासन पर दबाब बनाने के लिए हड़ताल पर चले जाने की धमकी देते हैं। ऐसा ही आजकल हो रहा है जनपद हरदोई में। जंहा पर सेंट जेम्स नाम के प्रसिद्ध अंग्रेजी माध्यम के स्कूल की खस्ताहाल बसों के खिलाफ जब बुधवार को जिला प्रशांसन की ओर से कड़ी कार्यवाही की गयी और मानकविहीन 10 बसों का चालान कर करीब 7 बसों को पुलिस हिरासत में पुलिस लाइन में खड़ा करवाकर 2 बस मालिको के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया तो निजी स्कूल जिला प्रशासन पर दबाब बनाने के लिए हड़ताल पर जाने की धमकी देने लगे।

हड़ताल के चलते बच्चे स्कूल नहीं जा सके जिसके चलते अभिभावक परेशान दिखाई दिए। बताते चलें कि कई अभिभावकों द्वारा अपने स्वयं के साधनों से बच्चों को विद्यालय पहुंचाया गया और वह भी स्कूल प्रशासन को कोसते नजर आए। बसों के न आने से परेशान अभिभावकों ने जिलाधिकारी आवास में जाकर डीएम को अपनी समस्या बतायी गयी। मौके पर एडीएम ने पहुचकर सभी को समझाते हुए समस्या का समाधान करने की बात कहते हुए कहा कि स्कूल की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जिला प्रशासन को निजी स्कूलों की मनमानी को रोकने के लिए स्कूलों के दबाब में आने की बजाय अभिभावकों की समस्याओं का निदान करना चाहिए ताकि निजी स्कूलों की निरंकुशता पर लगाम लग सके। निजी स्कूलों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही से आम जनमानस में ख़ुशी का माहौल है और स्कूलों में अध्यनरत बच्चों के अभिभावकों ने इसके लिए जिला प्रशासन की प्रशंसा की है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।