• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

चर्म रोग को लेकर शिविर रविवार को

Posted on: Sat, 13, Feb 2021 9:01 PM (IST)
चर्म रोग को लेकर शिविर रविवार को

गोलूवाला, राजस्थान (बलविन्द्र खरोलिया) पंजाब नेशनल बैंक के सामने बस स्टैंड पर स्थित जयश्री मेडिकल पर चर्मरोग को लेकर रविवार को शिविर आयोजित होगा। इसमें श्रीगंगानगर की महिला चिकित्सक चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ पीजी सचदेवा अपनी सेवाएं देंगी। शिविर का आयोजन करवा रहे सचालक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि इसमें कील मुहासे, दाद सबंधी रोग, एग्जिमा, सोरायसिस, सफेद दाग, झाइयां सबंधी रोग, बालो की समस्या, नाखून के रोगी, खाज खुजली एंव एलर्जी के रोगी शिविर का फायदा उठा सकते हैं। शिविर का समय सुबह10 बजे दोपहर2 बजे तक रहेगा।

सरदार भगत सिंह कॉलेज के निदेशक विजयसिंह पुनिया, सिहागान सरपंच प्रतिनिधि जगदीश कामरेड, पूर्व सीएलजी सदस्य विनोद खुंगर, दौलत जग्गा, अरोड़वंश सभा के अध्यक्ष निर्मल जग्गा, पूर्व सरपंच किरण जग्गा, भाजपा के गिरधारी लाल मक्कड़, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि गुलाब मेहरड़ा, ने कहा कि इस शिविर से लोगो को काफी फायदा मिलेगा। बाहर नही जाना पड़ेगा। यह शिविर प्रति रविवार को आयोजित होगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश मताधिकार छीनना चाहती है भाजपा- महेन्द्र श्रीवास्तव Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह जाति जनगणना कराएंगे. यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति जनगणना नहीं होगी, यह आर्थिक सर्वे होगा. मतलब हिंदुस्तान में किसके हाथ में कितना पैसा है, हर संस्था का सर्वे होगा. इससे पता लग सकेगा कि किस वर्ग के लोगों की क्या स्थिति है. GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा