• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

राज्यसभा प्रत्याशी के बेटे बहू से लूट की कोशिश, ड्राइवर ने बचाया

Posted on: Wed, 21, Feb 2024 1:40 PM (IST)
राज्यसभा प्रत्याशी के बेटे बहू से लूट की कोशिश, ड्राइवर ने बचाया

लखनऊ, उ.प्र.। उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त कराने का दावा करने वाले तेज तर्राक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नाक के नीचे गंभीर ताबडतोड़ अपराध हो रहे हैं। ताजा मामले में बीजेपी से राज्यसभा प्रत्याशी संजय सेठ के बेटे-बहू से लूट की कोशिश का है। जानकारी मिली है कि सोमवार रात दोनों शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी एक कार ने उनका पीछा शुरू कर दिया।

बदमाशों ने उनकी कार को ओवरटेक कर रोक लिया। यही नहीं, गाड़ी का कांच तोड़ने की कोशिश की। मगर, ड्राइवर की सूझबूझ से दोनों बच गए। उसने कार को तेज स्पीड में गौतमपल्ली थाने ले जाकर रोकी। इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। ड्राइवर चंद्रमोहन रावत ने गौतम पल्ली थाने मंगलवार को एफआईआर दर्ज कराई है। फिलहाल, पुलिस ने सीसीटीवी और गाड़ी नंबर UP32MY2679 की मदद से एक संदिग्ध को पकड़ा है। इसके साथ ही कार बरामद की है। संजय सेठ विक्रमादित्य मार्ग पर रहते हैं।

सोमवार रात उनके बेटे कुणाल पत्नी अवनी के साथ मेदांता अस्पताल के पास स्थित मैरिज लॉन में शादी समारोह में गए थे। अहिमामऊ निवासी चालक चंद्रमोहन रावत ने बताया, “सोमवार रात करीब 12 बजे लौटते वक्त रजमन बाजार पुलिस चौकी के पास से एक कार ने उनका पीछा शुरू कर दिया। अनहोनी की आशंका के चलते उन्होंने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी। इसके बाद भी उन्होंने दिलकुशा चौराहे के पास कार को ओवरटेक करके रोक ली। जब तक हम लोग कुछ समझते पाते, तब तक कार से उतरे युवक ने शीशा तोड़ने का प्रयास किया। इसके बाद मैंने तुरंत कार को साइड से निकाल कर सीधे गौतमपल्ली थाने की ओर ले गया। वहां पहुंचने के बाद चालक ने केस दर्ज कराया।

गौतमपल्ली थाने के इंस्पेक्टर वेद प्रकाश राय ने बताया कि घटना में शामिल संदिग्ध लोगों के बारे में डिटेल जुटाई जा रही है। यूपी में बीजेपी के 8वें के प्रत्याशी के तौर पर संजय सेठ ने नामांकन किया। रियल एस्टेट कारोबारी और पूर्व राज्यसभा सांसद संजय सेठ के पास 182 करोड़ की कुल संपत्ति है। लेकिन, इंट्रेस्टिंग यह है कि उनके और परिवार के नाम एक भी कार नहीं हैं। राज्यसभा चुनाव के लिए दाखिल हलफनामे में उन्होंने इसकी जानकारी दी। यहीं नहीं, शालीमार ग्रुप में पार्टनर संजय सेठ पर 51 करोड़ का कर्ज भी है। संजय की पत्नी लेना के पास 1.85 करोड़ के जेवर है। जबकि संजय के पास 21.83 लाख के जेवर हैं। संजय सेठ के पास उन्नाव, दिल्ली और लखनऊ में घर हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।