• Subscribe Us

logo
04 मई 2024
04 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
समाचार > अंतरराष्ट्रीय

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा भारत आयेगी

Posted on: Sun, 16, Oct 2016 10:20 PM (IST)
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा भारत आयेगी

लंदन: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने आज कहा कि यूरोप के बाहर अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा के तहत वह अगले महीने भारत जायेंगी और इस दौरान वह अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी से बातचीत करेंगी एवं ब्रेक्जिट के बाद भारत-ब्रिटेन सामरिक भागीदारी से जुड़े सभी पहलुओं की समीक्षा करेंगी। मोदी के निमंत्रण पर टेरीजा 60 छह से आठ नवंबर तक भारत की यात्रा करेंगी। उनके साथ ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री लियाम फॉक्स और एक व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी भारत जायेगा।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा,‘‘दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत है और हमारे राष्ट्र में भारतीय समुदाय की महत्वपूर्ण भूमिका है।’’ टेरीजा ने कहा,‘‘प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी बातचीत के जरिये मैं दोनों देशों के लाभ, नौकरी और धन के सृजन और रक्षा एवं सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग स्थापित करने के लक्ष्य के साथ हमारे रिश्ते का निर्माण करना चाहती हूं।’’भारत में वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ बातचीत करेंगी और उनकी यात्रा के दौरान कई व्यापारिक सौदों पर हस्ताक्षर किये जाने की भी संभावना है। टेरीजा भारत में मोदी के साथ भारत-ब्रिटेन प्रौद्योगिकी सम्मेलन का उद्घाटन भी करेंगी। माध्यम पंजाब केसरी




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Ayodhya: अयोध्या पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ मिल्कीपुर में मासूम संग दुष्कर्म