• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

अलग अलग सड़क हादसों में 5 की मौत

Posted on: Fri, 14, Oct 2016 1:52 PM (IST)
अलग अलग सड़क हादसों में 5 की मौत

बाराबंकी: बाराबंकी में आज का दिन सड़क हादसों के नाम रहा। जिले में अलग- अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों मे 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार बाराबंकी देवा मार्ग पर एक अनुबंधित बस ने 2 लोगों को रौंद दिया। देवां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हाजी गाजीपुर निवासी सर्वेश मोटरसाइकिल से टेल्को चिनहट जा रहा था। वहीं जफरपुर गांव निवासी सुनील किसी कार्यवश बाराबंकी की ओर आ रहा था। ग्राम पवैयाबाद के निकट मुन्नूपुरवा पुल के पास विपरीत दिशा से जा रही रोडवेज की अनुबंधित बस ने बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद साइकिल सवार को रौंदती चली गई। सुबह करीब 6 बजे हुए इस हादसे में गंभीर रूप से घायल सुनील और सर्वेश की इलाज के पूर्व ही मृत्यु हो गई।

उधर, हादसे के तुरन्त बाद रोडवेज बस चालक मौके से फरार हो गया जबकि घटना से गुस्साए लोगों ने बस पर जमकर पथराव कर दिया। मौके पर पहुंची देवा पुलिस ने बस अपने कब्जे में ले ली। दूसरा हादसा सफदरगंज क्षेत्र में दादरा चैराहा पर हुआ। पुलिस के अनुसार सफदरगंज के ही रहने वाले शरीफ व सैय्यद अली किसी काम से जा रहे थे, तभी दादरा चैराहा पर कार ने बाइक मे जोरदार टक्कर मार दी। इनमें शरीफ की मौके पर मृत्यु हो गई जबकि सैय्यद को लखनऊ ले जाया गया।

तीसरा हादसा दरियाबाद क्षेत्र के कस्बा लालगंज चैराहा पर हुआ। क्षेत्र के ग्राम सरायआलम निवासी शफीक की बाइक दूसरी दिशा से आ रही मोटरसाइकिल से टकरा गई। इस हादसे मे गुफरान की मृत्यु हो गई। आसिफ के साथ बैठे कुर्सी क्षेत्र के ग्राम छोटीतकिया निवासी आसिफ को गंभीर स्थिति मे अस्पताल भेजा गया। चैथा हादसा बदोसराय क्षेत्र के ग्राम कोटवा के पास अज्ञात कार के पलट जाने से स्कूल से लौट रहे कक्षा सात के छात्र नन्दकिशोर की मृत्यु हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन बस्ती में बोले राजनाथ, भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट ताबड़तोड़ चेकिंग में अब तक पकडी गई 8,889 करोड़ रुपये की नकदी