• Subscribe Us

logo
04 जून 2024
04 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

धारा 370 हटाने के पक्ष में नही हैं नीतीश कुमार

Posted on: Thu, 21, Feb 2019 11:27 PM (IST)
धारा 370 हटाने के पक्ष में नही हैं नीतीश कुमार

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि संविधान से धारा 370 को कभी खत्म नहीं किया जाएगा। अगर खत्म करना है तो आतंकवाद को जड़ से मिटाया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री गुरुवार को प्रदेश जदयू कार्यालय में उद्योगपति नरेंद्र सिंह के जदयू में शामिल होने के मौके पर आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ जो भी करना है किया जाना चाहिए। लेकिन इसके लिए धारा-370 को हटाने की बात कहां से आ गई? मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलवामा में जो घटना घटी है, देश उससे आक्रोशित है। आतंकी गतिविधियों में शामिल होने वालों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। जदयू की इस मसले पर राय पहले से ही स्पष्ट है। हम इसे हटाने की ना तो सोच सकते हैं और ना ही ऐसे किसी प्रयास को सपोर्ट कर सकते हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।