• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बीसीसी की छात्रा ने किया सुसाइड

Posted on: Tue, 05, Mar 2024 10:08 AM (IST)
बीसीसी की छात्रा ने किया सुसाइड

कानपुर में बीसीसी फर्स्ट ईयर की छात्रा कोमल यादव ने सोमवार को खुदकुशी कर ली। घटना के वक्त मां, पिता को खाना देने के लिए उनकी दुकान पर गई थी। वापस लौटकर आई, तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक खटखटाना के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला। खिड़की के रास्ते से मां अंदर गई तो कोमल एक फंदे से लटक रही थी। सूचना पर पहुंची नौबस्ता पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरा।

कमरे का निरीक्षण किया तो वहां पर एक रजिस्टर मिला। नौबस्ता इंस्पेक्टर जगदीश पांडेय ने बताया कि कमरे के अंदर से एक रजिस्टर मिला है, जिसमें लड़की ने कुछ लाइन लिखी है। उसमें लिखा है कि ’मरने का मन करता है, आंख बंद करो तो अंधेरा नजर आता है और भगवान नजर आते हैं’ रजिस्टर को कब्जे में ले लिया गया है। नौबस्ता आवास विकास हंसपुरम निवासी राकेश कुमार यादव की घर के पास में ही बुक स्टॉल है। परिवार में पत्नी सुषमा, बेटी कोमल और बेटा शिवम यादव है। शिवम यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल है और वर्तमान में लखनऊ पीएसी 35 वाहिनी में तैनात है। राकेश ने बताया कि कोमल एसजे महाविद्यालय से बीसीसी प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी और कुछ महीनों से वह मानसिक तनाव में रहने लगी थी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार