• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

ट्रैक्टर खड़ा करने के विवाद को लेकर दलित को मारा पीटाः एस.पी. सें दोषियों के गिरफ्तारी की मांग

Posted on: Thu, 07, Mar 2024 4:39 PM (IST)
ट्रैक्टर खड़ा करने के विवाद को लेकर दलित को मारा पीटाः एस.पी. सें दोषियों के गिरफ्तारी की मांग

बस्ती। गुरूवार को बजरंग दल के जिला संयोजक मनमोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर रूधौली थाना क्षेत्र के दुधराक्ष गांव में टै्रक्टर खडा करने के विवाद को लेकर अल्पसंख्यकों द्वारा दलित परिवार के लोगों को मारने पीटने, गंभीर रूप से घायल कर देने के मामले में दोषियों के गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को सुरक्षा और न्याय दिलाने की मांग किया।

मनमोहन त्रिपाठी ने बताया कि एसपी ने पीड़ितों को आश्वासन दिया है कि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कराया जायेगा। दुधराक्ष निवासी दलित सुखराम पुत्र दयाराम ने रूधौली थाने में दिये तहरीर में कहा है कि गत 5 मार्च 2024 को घर के सामने टै्रक्टर खड़ा करने पर सुखराम ने टोका तो गांव के ही इरसाद, हैदर पुत्रगण मो. युनूस, फिरोज, मोबीन, बदरूनिशा पत्नी मो. युनूस, मो. युनूस, कमरूनिशा पुत्री मन्जूर अली आदि ने लाठी डंडो से लैश होकर दलित सुखराम, उसके भतीजे नन्दू, पुत्री सीमा व सरिता, भतीजे बैजू पुत्र रामदशरथ आदि को जाति सूचक गालियां देते हुये मारा पीटा।

घर में घुसकर अभद्र व्यवहार करते हुये जान से मारने की धमकी दिया। सुखराम और नन्दू को काफी चोटे आयी है। बेहोशी की हालत में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। रूधौली पुलिस ने तहरीर के आधार पर भादवि की धारा 147, 148, 452, 308, 323, 504, 506 अनुसूचित जाति, जन जाति नृशंसता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है किन्तु दोषियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विक्की चौधरी, स्नेह पाण्डेय, राहुल पाण्डेय, सुरेश चौहान, राकेश पाण्डेय, कृष्ण कुमार, अजय यादव, अनिल कुमार के साथ ही पीड़ित सुखराम, अरविन्द, संतराम, सीमा, सरिता आदि ने एसपी से मांग किया कि दोषियों को गिरफ्तार कर दलित परिवार को न्याय दिलाने के साथ ही सुरक्षा उपलब्ध कराया जाय।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश जिन्दा को मुर्दा दर्शाने वाले को क्लीनचिट अक्षय तृतीया के दिन एमएलसी सुभाष यदुवंशी ने अतुल आटो प्रतिष्ठान का उद्घाटन सांसद बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण के आरोप तय Lucknow: संतकबीर नगर बीएसए आफिस का बाबू रिश्वत लेते धराया Deoria: जीवनसाथी से विवाद, जीवनलीला खत्म, बेटी का भी कत्ल DELHI - New Delhi: केजरीवाल को अंतरिम जमानत, 02 जून को करना होगा सरेंडर GUJRAT - Bharuch: तीन किशोरो ने मिलकर किशोरी के साथ किया बलात्कार