• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

13 साल की बच्ची को गुलदार खा गया

Posted on: Tue, 19, Dec 2023 9:06 PM (IST)
13 साल की बच्ची को गुलदार खा गया

बिजनौर, उ.प्र.। यूपी के बिजनौर में एक गुलदार ने 13 साल की बच्ची को अपना निवाला बना लिया। गुलदार के हमले में वो बुरी तरह घायल बच्ची को अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मामला नहटौर इलाके का है।

यहां यशवीर सिंह कल दोपहर अपनी बेटी को बाइक से गांव में देव स्थल पर दीपक जलाने के लिए गए थे। तभी नदी किनारे बैठे गुलदार ने बेटी पर हमला कर दिया और उसे खींच कर गन्ने खेत में ले जाने लगा। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाकर गुलदार को भगाया तो वो पास के खेत में जाकर छुप गया। तब जाकर लोग बच्ची को उठाकर घायल अवस्था में धामपुर के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ऐसे में दहशत में जी रहे लोग गुलदार के आतंक से छुटकारा पाने की गुहार लगा रहे हैं। बता दें कि जिले में गुलदार के हमले का यह कोई पहला हमला नहीं है। गुलदार 17 फरवरी से लेकर अब तक 9 बच्चों सहित 19 लोगों को अपना शिकार बना चुका है, जबकि 50 से ज्यादा लोगों पर हमला कर घायल कर चुका है। वन विभाग के अनुसार, बिजनौर और उसके आसपास अलग-अलग स्थान पर करीब 300 गुलदार घूम रहे हैं। उन्हें पकड़ने के लिए अभियान जारी है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।