• Subscribe Us

logo
12 मई 2024
12 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

नेकी की दीवारः जो आपके पास अधिक है यहां छोड़ जाएं, जो आपकी ज़रूरत का है यहां से ले जाएं

Posted on: Wed, 16, Dec 2020 9:39 AM (IST)
नेकी की दीवारः जो आपके पास अधिक है यहां छोड़ जाएं, जो आपकी ज़रूरत का है यहां से ले जाएं

मऊ (सईदुज़्जफर) नौजवानाने मऊ एंव एम.ए.ए. फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से मऊ शहर के मिर्ज़ाहादीपुरा चौक पर एक नेकी की दीवार बनाई गई है। जहां से अब कई बेसहारों को मदद मिलेगी। इसका स्लोगन दिया गया है, जो आपके पास अधिक है यहां छोड़ जाएं, जो आपकी ज़रूरत का है यहां से ले जाएं।

इस दीवार का मुख्य उद्देश्य है कि इस पर जरूरतमंदों के लिए लोग सामान छोड़ कर चले जाएं और जरूरतमंद लोग अपनी जरूरत का सामान यहां से ले जाएं। मऊ के कुछ युवाओं ने लोगों की मदद करने के लिए इस तरह की मुहिम शुरू करने का निर्णय लिया जिससे नेकी की दीवार बनाई गई। नेकी की दीवार की शुरुआत करते हुए मुख्य अतिथि एमएए फाउंडेशन के चेयरमैन जमाल अर्पण ने कहा कि अगर आपके घर में पुराने पहनने, ओढ़ने, बिछाने के कपड़े, किताबें, खिलौना, बर्तन, , क्रॉकरी, फर्नीचर आदि जो भी है, जिसका आप प्रयोग नहीं कर रहे हैं और वह शहर के जरूरतमंदों के काम आ सकता है तो आप उक्त सामान को ‘नेकी की दीवार को दे दीजिए।

यहां से जरूरतमंद आकर खुद इन्हें ले जाएंगे। कपड़े टांगने के लिए यहां खूंटियां लगाई गई हैं। इसके अलावा बर्तन आदि अन्य सामान रखने के लिए नीचे जगह बनाई गई है। यहां जरूरतमंद आकर अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी चीज ले सकता है। नेकी की यह दीवार उन लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत कर रहे हैं। अपने स्वाभिमान के कारण किसी के सामने हाथ नहीं फैलाते।

जरूरतमंद लोग यहां आकर अपनी जरूरत के हिसाब से चीजें ले सकते हैं। उन्होंने शहर के सभी सम्पन्न लोगों से अपील की कि लोग ओढ़ने व बिछाने के कपड़े नेकी दीवार पर डोनेट करें। जिस से जरूरतमंद आकर अपने जरूरत के अनुसार कपड़े व अन्य सामान ले जाएं। ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए लोगों से गर्म कपड़े व कंबल नेकी की दीवार को देने की अपील की। जिन्हें जरूरमंद अपने घर ले जाएं और खुशी महसुस करें। नेकी की दीवार के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य रूप से कासिम अंसारी सामाजिक, सईदुर्रहमान, ओबादा हारिस, नदीम जमाल, ज़ैद अहमद, मंज़र, अबू राफे, सलाउद्दीन आदि उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भारत विकास परिषद ने की बैठक, शतप्रतिशत मतदान की अपील गली मोहल्लों में समस्याओं का अंबार, वोट मांगने नही जा रहे नेता, नारकीय जीवन जी रहे मड़वानगर के लोग आंख में लेंस लगाने के नाम पर चीटिंग, पीड़ित ने मांगा इंसाफ- Cheating in the name of fitting eye lenses, victim demands justice Gorakpur: नवजात में जन्मजात विकृतियों की पहचान कर मुक्ति दिलवा रही हैं रीता Lucknow: युवती संग दुष्कर्म मामले में मौलवी गिरफ्तार GUJRAT - Bharuch: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला इंजीनियर चौदह दिन की रिमांड पर चौथी मंजिले से गिरकर युवक की मौत