• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

आकाशीय बिजली की चपेट में आये मासूम की मौत

Posted on: Sun, 06, Sep 2020 9:25 AM (IST)
आकाशीय बिजली की चपेट में आये मासूम की मौत

बिजनौर, उ.प्र. (फैसल खान) जनपद के किरतपुर क्षेत्र में अचानक से हुई तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने के कारण एक मासूम 7 साल के बच्चे की मौत हो गई है। इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घर की दीवार में दरार भी पड़ गई। साथ ही घर में लगा इनवर्टर भी कई टुकड़ों में बिखर गया है।

किरतपुर के मोहल्ला अंसरियान में आज शाम आकाशीय बिजली के साथ हुई तेज बारिश से एक 7 वर्षीय अम्मार नाम के बच्चे की मौत हो गई। पता चला है कि बच्चा अपने छत पर खेल रहा था। तभी अचानक से जोरदार बिजली कड़कने की आवाज आई और घर में रखा इनवर्टर भी कई हिस्सों में टूट कर बिखर गया। साथ ही घर की दीवार में भी दरार आ गई। बच्चा छत के नीचे नहीं आया तो घर वालों ने ऊपर जाकर देखा। वह बेहोशी की हालत में परिजनों को मिला। परिजन उसे डॉक्टर के यहां लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद मृतक बच्चे के घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है। उधर इसकी सूचना जिला प्रशासन के आला अधिकारियों को दे दी गई है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।