• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

हाईकोर्ट के आदेश पर चली जेसीबी

Posted on: Sun, 23, Aug 2020 2:06 PM (IST)
हाईकोर्ट के आदेश पर चली जेसीबी

उधमसिंह नगर, उत्तराखण्डः (कुंदन शर्मा) उच्च न्यायालय के आदेश पर काशीपुर में आज बाजपुर रोड पर स्थित ग्राम हेमपुर इस्माइल में आज स्थानीय प्रशासन ने पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा। अतिक्रमण हटाने के दौरान उप जिलाधिकारी गौरव कुमार सिंघल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कुछ लोगों ने नगर निगम, लोक निर्माण विभाग तथा एनएच की जमीन पर अतिक्रमण करके घर बना रखे थे। उन्हें हटाने को लेकर उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गई थी जिस पर उच्च न्यायालय ने इन्हें हटाने के आदेश दिए थे जिसके क्रम में आज कार्यवाही की गई है। आपको बताते चलें कि काशीपुर नगर निगम के सभागार में बीते 29 जून को बाजपुर रोड स्थित हेमपुर इस्माइल के 40 में से 4 परिवारों के लोग इस मामले में अपना पक्ष रखने पहुंचे थे। इसके बाद 2 जुलाई को नगर निगम ने इस पूरे मामले में उच्च न्यायालय में अपना पक्ष रखा था।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।