• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

दरोगा ने बेवजह पीटा, पब्लिक ने थाना घेर लिया

Posted on: Mon, 03, Feb 2020 10:59 AM (IST)
दरोगा ने बेवजह पीटा, पब्लिक ने थाना घेर लिया

प्रयागराजः (रंजीत कुमार सोनकर) शाहगंज में दरोगा की पिटाई से अधेड़ का सिर फूटने के बाद जमकर हंगामा हुआ। आक्रोशित घर व मोहल्ले के लोगों ने थाना घेर लिया। इस दौरान वहां रखे गमले तोड़ने के साथ ही दरोगा से अभद्रता भी की गई। सूचना पर कई थानों की फोर्स पहुंची तब जाकर मामला शांत हुआ। पीड़ित के परिजनों ने तहरीर देकर दरोगा पर कार्रवाई की मांग की है। 

कादिर बख्श (55) शाहगंज के कुल्हन टोला के रहने वाले हैं। 15 साल पहले तक वह सऊदी में रहकर काम करते थे लेकिन तबीयत खराब रहने के कारण वह यहीं रहने लगे। शाहंगज थाने के पास ही स्थित मछलीमंडी में हर रविवार को कबूतरमंडी लगती है। कादिर का कहना है कि वह रविवार शाम 4.30 बजे के करीब मछली मंडी स्थित चाय की दुकान पर थे। आरोप है कि साप्ताहिक बाजार होने के कारण वहां भीड़ ज्यादा थी।

इसी दौरान शाहगंज थाने में तैनात दरोगा सुभाष सिंह यादव वहां पहुंचा और लाठियां पटकने लगा। इसी दौरान उन्हें देखकर गालियां देने लगा और विरोध पर पीट दिया। जिससे उनका सिर फूट गया और चेहरे पर भी चोट आई। इसके बाद थाने खींच ले गया। उधर घटना की जानकारी पर कादिर के परिजन व मोहल्ले के लोग भी थाने पहुंच गए और उन्हें लहुलुहान देख आक्रोशित हो उठे। साथ ही थाने का घेराव कर दिया। इस दौरान थाने में रखे गमले भी तोड़ दिए गए। यही नहीं दरोगा के साथ झड़प भी हुई।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना प्रेक्षक से मिलने का समय जानें मतगणना की तैयारी पूरी, गेट न. 2 से प्रवेश करेंगे काउंटिंग एजेंट बस्ती में युवक ने कुआनो नदी में लगाई छलांग पेड़ से लटकती मिली युवक की लाश Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार