• Subscribe Us

logo
06 मई 2024
06 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

राहुल और वरूण ने नही डाले वोट

Posted on: Fri, 04, Mar 2016 3:05 PM (IST)
राहुल और वरूण ने नही डाले वोट

सुलतानपुर: यूपी में विधान परिषद (एमएलसी) की 28 सीटों पर गुरूवार को मतदान सम्पन्न हुआ। इन 28 सीटों पर कुल 97.22 प्रतिशत वोट पड़े। वहीं सुलतानपुर-अमेठी सीट पर हुए मतदान में 99.03 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। लोगों को उस वक्त निराशा हाथ लगी जब सुल्तानपुर सांसद वरुण गांधी और अमेठी सांसद राहुल गांधी वोट डालने नहीं पहुंचे।

बताते चलें कि अमेठी-सुलतानपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन में कुल 3127 मतदाता थे। अमेठी में 1348 वोटरों में से 1331 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया तो वहीं सुलतानपुर में 1779 वोटरों में से 1767 वोटरों ने वोट डाले।

अमेठी के लोगों को जहां राहुल गांधी के आने की उम्मीद रही तो वहीं सुलतानपुर के लोग वरुण गांधी के आने की आस लगाए रहे, लेकिन इन सांसदों के वोट में हिस्सा न लेने से लोगों को खासी निराशा हुई। इस महत्वपूर्ण सीट के लिए दो प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। समाजवादी पार्टी ने पूर्व एमएलसी शैलेन्द्र सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था तो वहीं भाजपा ने डॉ. केसी त्रिपाठी को अपना प्रत्याशी बनाया था।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बसती में ट्रक बस की भिड़न्त, इलाज में लापरवाही का आरोप बस्ती सुगर मिल पर कर्मचारियों का करोड़ों बकाया, प्रशासन को गुमराह कर रहा प्रबंधन दो अलग अलग हादसों में ट्रेन से कटकर दो की मौत बस्ती में खेला हो गया, बसपा सुप्रीमो ने चला दांव संवैधानिक संस्थाओं, मीडिया को काबू कर देश में तांडव कर रही भाजपा- रामप्रसाद चौधरी साहित्यकारों, कवियो ने उल्लास के साथ मनाया बस्ती का 159 वां स्थापना दिवस बस्ती पहुंचे चुनाव प्रेक्षक, जानिये किस नम्बर पर होगी बात पंखे से लटकता मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस Lucknow: हार से पहले अमेठी में भाजपाइयों का तांडव, कांग्रेस की दर्जनों गाड़ियां तोड़ी डिप्टी सीएम ने अमेठी में की स्मृति इरानी को जिताने की अपील स्वामी पर जूता फेंकने वाले का हाथ और जुबान काटने वाले को 11 लाख देने का ऐलान