• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

अज्ञात वाहन की टक्कर से गुलदार की मौत

Posted on: Tue, 12, Nov 2019 9:21 AM (IST)
अज्ञात वाहन की टक्कर से गुलदार की मौत

काशीपुर, उत्तराखण्डः (कुंदन शर्मा) काशीपुर में रामनगर रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गुलदार की मौत हो गई। सूचना मिलने पर वन विभाग के काशीपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पहुंची वन विभाग की टीम ने पहुंचकर गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जंगलों में रिजॉर्ट और मानव के आवागमन के चलते जंगली जानवरों ने अब आबादी की तरफ रुख करना आरंभ कर दिया है।

आबादी की तरफ रुख करना आज एक मादा गुलदार को उस वक़्त महँगा पड़ गया जब उस गुलदार को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। घटना के वक़्त वह रामनगर रोड के हिम्मतपुर ब्लॉक में सड़क पर आ गया। तभी अचानक अज्ञात वाहन की टक्कर से इस गुलदार की मौत हो गयी। तराई पश्चिमी वन प्रभाग के काशीपुर रेंज के हिम्मतपुर ब्लॉक में घटी इस घटना की सूचना मिलते ही काशीपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी कुंदन सिंह खाती के नेतृत्व में वन विभाग की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गयी। मौके पर पहुंचे वन विभाग की काशीपुर रेंज के वनक्षेत्राधिकारी कुंदन सिंह खाती ने बताया कि यह मादा गुलदार है और इसकी उम्र 1 वर्ष है। टीम ने इस मादा गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामनगर भेज दिया है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।