• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मासूम बच्चे को फेंककर 11 वीं मंजिल से कूद गयी मां

Posted on: Mon, 05, Feb 2018 9:01 AM (IST)
मासूम बच्चे को फेंककर 11 वीं मंजिल से कूद गयी मां

कानपुरः कानपुर के इन्द्रानगर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आयी है। यहां डिविनिटी होम्स अपार्टमेंट में गंभीर मानसिक बीमारी सीजोफ्रेनिया से पीड़ित एक मां ने अपने मासूम बच्चे को 11 वीं मंजिल से नीचे फेंक दिया और फिर स्वयं कूद गई। मां-बेटे की मौत से अपार्टमेंट में हड़कंप मच गया। बताया गया कि यहां पत्रकारपुरम के रोहणी अपार्टमेंट निवासी सीए पवन अग्रवाल ने हाल ही में इन्द्रानगर के डिविनिटी होम्स अपार्टमेंट की 11वीं मंजिल में एक और फ्लैट खरीदा था। उनकी पत्नी जया अग्रवाल गंभीर मानसिक बीमारी सीजोफ्रेनिया से ग्रसित थी।

बताया जाता है कि रविवार को जया फ्लैट देखने की जिद करने लगी। कई बार मना करने पर जब वह नहीं मानी तो पवन पत्नी व अपने पांच साल के बेटे उत्कर्ष और दूसरे बेटे को साथ में लेकर डिविनिटी होम्स अपार्टमेंट पहुंच गए। सभी फ्लैट देख रहे थे, इसी बीच जया अपने छोटे बेटे उत्कर्ष को लेकर बालकनी की तरफ गई और कोई कुछ समझ पाता उससे पहले उसने बेटे को 11वीं मंजिल से नीचे फेंक दिया। अचानक यह सब देखकर पवन और दूसरे बेटे ने शोर मचाया और बेकाबू जया को मुश्किल से पकड़ा।

शोर सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। उत्कर्ष को अस्पताल ले जाने के लिए नीचे आए पवन और पड़ोसी जैसे ही कुछ आगे बढ़े, वैसे ही चीखते हुए जया ने भी 11 वीं मंजिल से छलांग लगा दी। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उधर अस्पताल ले जाने से पहले ही बच्चे की भी मौत हो गई। मां-बेटे की मौत से अपार्टमेंट में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों पोस्टमार्टम के लिए भेजा.




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।