• Subscribe Us

logo
28 अप्रैल 2024
28 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

कड़ी सुरक्षा के बीच कोरोना वैक्सीन

Posted on: Fri, 15, Jan 2021 1:54 PM (IST)
कड़ी सुरक्षा के बीच कोरोना वैक्सीन

संत कबीरनगर (संजय श्रीवास्तव) कोरोना टीकाकरण को लेकर वैक्सीन का इंतजार खत्म हो गया। जिले को 7750 डोज कोरोना वैक्सीन मिली। इसे लेने के लिए सुबह ही वाहन गोरखपुर भेजा गया था, जहां से शाम को वाहन जब कोरोना वैक्सीन लेकर पहुंचा तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के चेहरे खिल गए। इसके साथ ही कड़ी सुरक्षा के बीच कोरोना वैक्सीन को जिला अस्पताल परिसर में बने कोल्ड चेन सेंटर पर रखवाया गया।

कोरोना टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग कई दिनों से तैयारियों में जुटा रहा। इस दौरान दो दिन ड्राई रन हुआ, जिसमें टीकाकरण की तैयारियों को परखा गया। इसके साथ ही वैक्सीन रखने के लिए कोल्ड चेन पूरी तरह से तैयार कराई गई। कोविड टीकाकरण के नोडल अधिकारी एवं अपर सीएमओ डॉ. मोहन झा ने बताया कि जिले को 7750 डोज कोरोना वैक्सीन मिली है, जिसे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोल्ड चेन सेंटर में रखवाया गया है। वहां पर फ्रीजर व अन्य जरूरी उपकरण लगाए गए हैं।

साथ ही रख-रखाव के लिए कर्मियों की भी तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। पहले दिन जिले के नौ केंद्रों पर टीकाकरण की योजना है। इसमें जिला अस्पताल, सीएचसी खलीलाबाद, सीएचसी मेंहदावल, सीएचसी सेमरियावां, नाथनगर, हैंसर बाजार, पौली, बघौली और सांथा शामिल हैं। पहले दिन प्रत्येक केंद्र पर 100-100 कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण से जुड़े स्वास्थ्य कर्मियों को पूरी तरह तैयार रखा गया है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।