• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Madhya pradesh

कार्यभार संभालने के बाद स्टाफ को दिया ‘वन टीम, वन ड्रीम’ का मंत्र

Posted on: Wed, 11, Nov 2020 8:18 PM (IST)
कार्यभार संभालने के बाद स्टाफ को दिया ‘वन टीम, वन ड्रीम’ का मंत्र

मध्य प्रदेश डेस्कः (मनहरन सिंह) यूपी के बस्ती जिले से स्थानान्तरित होकर छतरपुर के नवगांव स्थित महर्षि विद्या मन्दिर में प्रधानाचार्य रोहित कुमार श्रीवास्तव ने कार्यभार ग्रहण किया। जिम्मेदारी संभालते ही उन्होने अपने स्टाफ से कहा कि महर्षि विद्या मन्दिर की नवगांव शाखा का जिले की अग्रणी शाखा के रूप में पहचान दिलाना उनकी प्राथमिकताओं में है। हम सभी को ‘वन टीम, वन ड्रीम’ की थीम पर काम करना है।

प्रधानाचार्य आरके श्रीवास्तव ने कहा विद्या मन्दिर, यहां के स्टाफ और बच्चों के लिये जो सपना देखा है उसे संयुक्त प्रयासों से ही साकार किया जा सकता है। इसलिये जो सपना हमारी आखों में है वही सभी की आखों में होना चाहिये। आरके श्रीवास्तव ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को दीपोत्सव सहित अन्य त्योहारों की बधाई और शुभकामनायें देते हुये कहा अपनी खुशियों के साथ प्रयास होना चाहिये हम दूसरों को भी अपने हिस्से की थोड़ी ,खुशी जरूर दें। कार्यभार ग्रहण करने के बाद संक्षिप्त बैठक में अल्पना सक्सेना, आरती गोस्वामी, प्रभा त्रिपाठी, पुष्पांजलि नामदेव, राकेश कुमार खरे, विशाखा चतुर्वेदी, अरविन्द कुमार सक्सेना, शिववाकांत मिश्रा, स्वप्ना सिंह एवं हिमांशी साहू सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन बस्ती में बोले राजनाथ, भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट ताबड़तोड़ चेकिंग में अब तक पकडी गई 8,889 करोड़ रुपये की नकदी