• Subscribe Us

logo
30 अप्रैल 2024
30 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

5 जुलाई को जिले में रोपे जायेंगे 11 लाख 30 हजार 368 पौधे

Posted on: Sat, 04, Jul 2020 9:58 AM (IST)
5 जुलाई को जिले में रोपे जायेंगे 11 लाख 30 हजार 368 पौधे

संतकबीर नगरः जिले में अभियान चलाकर पांच जुलाई को 11 लाख 30 हजार 368 पौधे रोपे जायेंगे। हर स्कूल में पांच-पांच पौधे लगेंगे। सभी विभाग अपनी भूमि पर पौधे लगाएंगे। पौधरोपण की इस महत्वाकांक्षी योजना की हर एक घंटे की प्रगति रिपोर्ट शासन में भेजी जाएगी। ऑनलाइन डाटा उपलब्ध रहेगा कि किस गांव में कितना प्रतिशत पौधरोपण किया जा चुका है।

पौधरोपण के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर वन विभाग ने पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली है। जिले के सभी विभागों को लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। सबसे अधिक पौधरोपण की जिम्मेदारी ग्राम्य विकास विभाग को सौंपी गई है। इस महाअभियान के दिन जिलाधिकारी आवास के पास नक्षत्र वाटिका स्थापित की जाएगी। इसमें कटहल, बांस, जामुन, पीपल, कदम्ब, अर्जुन, जलवेतस, आंवला, आम, नागकेसर, कुचिला, बेल, कटाई, खैर, रीठा, ढाक, नीम, मौलश्री, चीड़, साल, शमी, मदार, शीशम, महुआ, गूलर, बरगद और पाकड़ के पौधे लगेंगे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।