• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सर्वधर्म सम्मेलन में जुटे विद्वतजन

Posted on: Mon, 30, Dec 2019 11:09 AM (IST)
सर्वधर्म सम्मेलन में जुटे विद्वतजन

गाजीपुर व्यूरो (विकास राय) जनपद के बाराचंवर ब्लाक क्षेत्र के हार्टमनपुर मिशन में प्रभु येशु के प्राकट्योत्सव क्रिसमस पर्व के अवसर पर एक सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सर्वधर्म सम्मेलन की शुरुआत प्रधानाचार्य हार्टमन इण्टर कालेज फादर फेलिक्स राज.वरिष्ठ कांग्रेस नेता जनार्दन राय.शिक्षक गुरुचरण सिंह बग्गा.सिस्टर सुपिरियर सिस्टर संध्या. छात्र मुहम्मद आरिफ ने एक साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में छात्राओं ने नृत्य गीत प्रस्तुत कर ईसा मशीह के जन्म की खुशियां मनायी और आगंतुकों का स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर नर्वदेश्वर राय ने कहा कि यह एक अनोखी एवं सुखदायी पहल है। हिन्दू धर्म तो पहले से ही बसुधैव कुटुम्बकम की भावना को दर्शाता है सभी धर्मों का एक ही उद्देश्य है मानव सेवा।

गुरुचरण सिंह बग्गा ने कहा कि कोई भी धर्म को मानने वाला हो सभी ईश्वर के ही बंदे है। प्रधानाचार्य फेलिक्सराज ने कहा कि आज प्रभु यीशु के जन्मदिन पर सभी को शुभकामनाएं। इस कार्यक्रम में पल्ली पुरोहित फादर सुशील के द्वारा सभी आगन्तुकों को क्रिसमस की बधाई दी गयी एवम सर्वधर्म सम्मेलन में भाग लेने के लिए आभार ब्यक्त किया गया। क्रिसमस के अवसर पर हार्टमन पुर चर्च परिसर में खुबसूरत झांकियों का निर्माण किया गया था।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत