• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सत्यदेव ग्रुप आफ कालेज में राम नाम संकिर्तन

Posted on: Tue, 13, Aug 2019 10:59 PM (IST)
सत्यदेव ग्रुप आफ कालेज में राम नाम संकिर्तन

गाजीपुर व्यूरो (विकास राय) जनपद के सत्यदेव ग्रुप आफ कालेजेज गाधिपुरम् बोरसिया में मंगलवार को अखण्ड राम नाम संकिर्तन का शुभारम्भ पूजनो परांत किया गया। पूजन में कालेज के प्रबन्ध निदेशक डा० सानन्द सिंह एवम उनकी धर्म पत्नी डा०प्रिती सिंह ने भाग लिया। श्रावण मास के निमित्त हरिशंकरी बृक्ष के नीचे रूद्राभिषेक का कार्यक्रम भानू चतुर्वेदी उर्फ झन्नू भैया के द्वारा सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर कालेज परिसर में स्थित मारकण्डेय ब्रम्ह बाबा एव सैय्यद बाबा का भी पूजन किया गया। पूजन के साथ ही अखण्ड संगीतमय श्री राम नाम संकिर्तन का शुभारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम में इंजी. अजीत यादव, अमित रघुवंशी, दिनेश सिंह, तेजप्रताप सिंह, कृष्णा यादव, शकील अहमद.दया कुशवाहा. अरबिन्द ओझा. आलोक मिश्रा. जेश कुमार सिंह.डा०संजीव वर्मा. दिनेश यादव. नवनीत वर्मा. जनार्दन साहनी समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।