• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

कलेजे के टुकड़े को डस्टबिन में फेंक दिया

Posted on: Tue, 12, Feb 2019 12:40 AM (IST)
कलेजे के टुकड़े को डस्टबिन में फेंक दिया

दक्षिण दिनाजपुर, उत्तर बंगालः (जक्ष्मी शर्मा) दक्षिण दिनाजपुर जिला अस्पताल में आज उस समय सनसनी फैल गई जब एक डस्टबिन से 7 महीने के बच्चे का शव बरामद हुवा। सदर अस्पताल के 10 मंजिला इमारत सूपर स्पेशीलिटी अस्पताल के पीछे जहाँ कचरा की भरमार है वहा स्थानीय निकाय से कचरा उठाने वाले आये सफाईकर्मी को लाल बैग में बच्चे का शव मिला। उसने दौड़ कर अस्पताल के स्वीपर को बताया। स्वीपर तपन विश्वास ने कहा कि मैने सभी से बातचीत की है। हमारे रजिस्ट में भी इस बाबत कोई जानकारी नहीं है कि 7 महीने का कोई बच्चा आया था। अस्पताल में मुझे संदेह है कि किसी ने इस बच्चे को लाकर रख दिया है। थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई जायेगी। मामले को लेकर इलाके में तरह तरह की चर्चायें हैं कोई कह रहा है कि पाप छिपाने के लिये अपने ही कलेजे के टुकड़े को कचरे में फेंक दिया। लोग उस कलियुगी मां को कोस रहे हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार