• Subscribe Us

logo
07 मई 2024
07 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

बैंक लूट मामले में धरे गये आरोपी, गृह राज्यमंत्री ने की भरुच पुलिस की सराहना, शौचालय में छिपे थे बदमाश

Posted on: Sat, 06, Aug 2022 10:03 AM (IST)
बैंक लूट मामले में धरे गये आरोपी, गृह राज्यमंत्री ने की भरुच पुलिस की सराहना, शौचालय में छिपे थे बदमाश

अंकलेश्वर, भरुच (बीके पाण्डेय) अंकलेश्वर में यूनियन बैंक आँफ इंडिया की शाखा में दिनदहाड़े 44 लाख रुपए की लूंट करने वाले गिरोह के सभी पांच सदस्यों को पुलिस ने गुरुवार की रात को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की व लूटे गये सभी रुपयों को भी बरामद कर लिया। राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने भी भरु च पुलिस की सक्रियता की सराहना क र बधाई दी।

गुरुवार की देर रात को अंकलेश्वर जीआईडीसी में स्थित मीरानगर मोहल्ले में बदमाशों के एक मकान में छिपे होने की खबर पाने के बाद भरुच-अंकलेश्वर डिवीजन, क्राईम ब्रांच व स्पेशल आपरेशन ग्रुप की टीम के साथ भरुच की एसपी डाँ.लीना पाटिल ने सर्च अभियान चलाया। बदमाशों के पास हथियार होने की स्थिति पता चलने पर आपरेशन में जुटे पुलिस अधिकारियों ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहन रखी थी। पुलिस ने मीरानगर इलाके में रहने वाले पप्पू नामक व्यक्ति के मकान में जांच कर शौचालय में छिपे चार बदमाशों को पकडक़र लूटी गई राशि बीस लाख रुपए को बरामद करने में सफलता हासिल की।

बैंंक लूट के बाद भाग रहे बदमाशों के हाथ से रुपये से भरा एक बैग गिर जाने से पुलिस ने चौबीस लाख रुपए पहले ही बरामद कर लिया था। पुलिस ने इस मामले में सभी पांचों आरोपियों के साथ 4पुलिस ने इस मामले में सभी पांचों आरोपियों के साथ 44 लाख रुपए जब्त किया। आरोपियों मे से एक पप्पू लूट कांड का मुख्य सूत्रधार था जिसने अपराध की वारदात को अंजाम देने के लिए बिहार से बदमाशों को अंकलेश्वर बुलाया था। गुरुवार को बैंक लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश बाईक पर सवार होकर भाग रहे थे जिनका पीछा पुलिस कर रही थी।

राजपीपला चौराहे के पास पहले से उपस्थित क्राईम ब्रांच के इंसपेक्टर के.डी.मंडोरा,सब इंसपेक्टर मितेश सकुरिया, सब इंसपेक्टर जे.एम.भरवाड व सब इंसपेक्टर जे.एम.भरवाड के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो गई थी। दोनो पक्षों की ओर से चली गोली में पुलिस की गोली से राहुल सिंह नामक बदमाश घायल हो गया था जिसे पुलिस ने स्थल से गिरफ्तार कर लिया था मगर बाकी बदमाश गोली चलाते हुए फरार हो गये थे। घायल बदमाश से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि मीरानगर में रहने वाले पप्पू ने वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाशों को बिहार से बुलाया था। सूचना के बाद पुलिस की टीम ने मीरानगर इलाके को चारो ओर से रात के समय घेर लिया था व सर्च अभियान चलाकर मकान के शौचालय में छिपे चार बदमाशों को बीस लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया।

पकड़े गये लुटेरो का नाम

1. राहुल कुमार सिंह निवासी भागलपुर बिहार(गोली लगने से घायल) 2. रोहित कुमार सिंह निवासी भागलपुर बिहार

3. रितेश नवल मंडल निवासी बिहार 4. मुकेश नवल मंडल निवासी बिहार 5. मनीष नरेश मंडल निवासी बिहार 6. दीपक सिंह वर्तमान निवासी लक्ष्मणनगर मूल निवासी भागलपुर बिहार

जब्त किया गया माल सामान

1. बैंक लूट का रुपया 3779130 रुपया 2. चार तमंचा कीमत 20000 रुपया, 3. 8 एमएम केएफ राउंडः- 2 कीमत 200 रुपया 4. दो बाईक कीमत 40000 रुपया 5. मोबाईल 5 कीमत 38000 रुपया। कुल बरामदगी 38,77,330 रुपया

इनका रहा योगदान

1. के.डी.मंडोरा पीआई, 2. एम.एच.वाढेर पीएसआई, 3. जे.एन.भरवाड पीएसआई, 4. एन.जे.पांचाणी पीएसआई, 5. जे.बी.जाधव पीएसआई एलसीबी , 6. एम.आर.शकोरिया पीएसआई एसओजी, 7. एम.एम.राठोड़ पीएसआई एसओजी

गृह राज्यमंत्री ने दी बधाई

लूट कांड के सभी आरोपियों की त्वरित धरपकड़ कर लेने पर राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने भरुच पुलिस की टीम के साथ एसपी डाँ.लीना पाटिल को बधाई दी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में नहाने गये किशोर की डूबने से मौत न्योता बांटने जा रहे बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत रूधौली विधानसभा से रामप्रसाद चौधरी को मिलेगी ऐतिहासिक बढ़त- बसंत चौधरी श्री कृष्णा कंसल्टेंसी का उद्घाटन, एक ही स्थान पर मिलेंगी सभी बीमा सेवायें- बसन्त चौधरी बाल विवाह की शिकायतों पर होगी त्वरित कार्यवाही बसपा नेता पूर्व प्रत्याशी अशोक कुमार मिश्र ने त्याग पत्र दिया बस्ती में शो पीस बने हैं ट्राफिक सिग्नल, जागरूकता के नाम पर लाखों डकार जाते हैं लोग