• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

शादी समारोह में पहुंची पुलिस, जानिये फिर क्या हुआ

Posted on: Wed, 05, May 2021 10:18 PM (IST)
शादी समारोह में पहुंची पुलिस, जानिये फिर क्या हुआ

थाना आईटीआई क्षेत्र के सत्यम् पैलेस मे आयोजित शादी समारोहों मे मानक से अधिक भीड़ जुटने को लेकर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ कोविड नियमों के उल्लंघन पर मुकदमा दर्ज किया है। शादी समारोहो मे लोगो के द्वारा कोविड 19 के नियमो का पालन नही हो रहा था। पर पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निर्देशनुसार थानाध्यक्ष आईटीआई ने थाना क्षेत्र स्थित खड़कपुर देवीपुरा में सत्यम पैलेस में पहुचकर निरीक्षण किया।

देखा तो शादी समारोह में करीब 200- 300 लोग एकत्र थे जिनके द्वारा शादी की अनुमति ली गयी थी अनुमति केवल 25 लोगो की थी। आयोजक द्वारा अनुमति के विरुद्ध अधिक संख्या में भीड़ एकत्रित कर कोविड 19 के नियमों का उलंघन करने पर आयोजक 1. कल्लू पुत्र चेतराम सिंह निवासी ग्राम खड़कपुर देवीपुरा थाना आईटीआई 2. रामवती देवी पत्नी कल्लू सिंह निवासी उपरोक्त 3. दुष्यंत चौहान पुत्र लल्लू सिंह निवासी वैशाली कॉलोनी सत्यम पैलेस मैरिज हाल मैनेजर 4. तारा दत्त पुत्र रेवाधर निवासी पोस्ट देवली ग्राम धारी जिला नैनीताल सहित चार लोगों के विरुद्ध थाना महामारी रोकथाम एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन