• Subscribe Us

logo
16 जून 2024
16 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

माकपा ने सौंपा ज्ञापन

Posted on: Wed, 26, Aug 2020 10:03 PM (IST)
माकपा ने सौंपा ज्ञापन

गोलूवाला, राजस्थान (बलविन्द्र खरोलिया) भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत गोलूवाला में ब्राच कमेटी माकपा कार्यकर्ताओं द्वारा गोलूवाला सिहागान सरपंच प्रतिनिधि कामरेड जगदीश सारस्वत व रवि कुमार बावलिया के नेतृत्व में नायब तहसीलदार राम नाथ शर्मा को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। 14 सूत्री मांगों को लेकर सौपे गए ज्ञापन में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी पर रोक लगाने, देश में निजीकरण बंद करने, कोविड-19 की अवधि के तहत 6 माह का बिजली बिल माफ करने, आयकर सीमा में नहीं आने वाले प्रत्येक परिवार को 75 सौ रुपए प्रतिमाह है देने सहित आदि बिंदुओं की मांग की गई। ज्ञापन सौंपन वालों में एफसीआई लेबर युनियन से राज कुमार खुण्डिया, दीपक कुमार, कृष्ण लाल, धर्म वीर, लालचंद, अनाज मंडी लेबर युनियन से श्याम लाल, राज कुमार व तमाम लेबर कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।