• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

युवक का शव मिलने से मचा हड़कम्प

Posted on: Fri, 11, Oct 2019 9:50 AM (IST)
युवक का शव मिलने से मचा हड़कम्प

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) रायबरेली में लखनऊ प्रयागराज हाईवे स्थित सदर रायबरेली के रतापुर स्थित प्रसिद्ध सोमू ढाबा में बीती रात खाना खाने युवक के साथ झगड़े और फिर उसकी सुबह लाश मिलने से अफरातफरी मच गई। हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गढ़ी खास के पास प्रातः युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। पुलिस के अनुसार रात में ढाबे पर खाना खाने गए युवक का वहां के कर्मचारियों से विवाद हुआ था। युवक सुबह मृत पाया गया।

जिले के सिकन्दरपुर कोतवाली महराजगंज का रहने वाला आदित्य प्रताप सिंह उर्फ रवि बुधवार देर रात सोमू ढ़ाबा पर खाना खाने गया था। बताया जा रहा है कि ढाबे पर कुछ लोगो से उसका विवाद हुआ था। ढाबा के कर्मियों में बीती रात हुवे विवाद ने तूल पकड़ा था जब उससे गाली गलौज होने लगी तो स्टाफ के साथ मालिको ने भी उसको मारापीट। इसके बाद एसओ मिल एरिया घटना स्थल पर पहुचे मामले को शांत कराया। सभी लोग चले गए थे। वहीं गुरुवार सुबह युवक की लाश गढी खास के पास मिली। सड़क पर खून बिखरा हुआ था जिसे देखकर लग रहा था कि किसी भारी वाहन से उसकी टक्‍कर हुई है। उक्त मामले की जांच सीओ महाराजगंज के हवाले की गई है, मौके पर पहुच सीओ विनीत सिंह ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है, और मामले की छानबीन में पुलिस टीम के साथ लग चुके है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना स्थल के निकट निष्पक्ष जनादेश के लिये मौजूद रहेंगे भाकियू पदाधिकारी हरीश द्विवदी की जीत के लिये विश्व हिन्दू महासंघ ने किया यज्ञ Lucknow: सीतापुर में एटीएम से 22 लाख की लूट