• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

बिना आरोप के नाबालिग को हाजत में रखना पड़ा महंगा

Posted on: Sun, 27, May 2018 9:38 AM (IST)
बिना आरोप के नाबालिग को हाजत में रखना पड़ा महंगा

पटना (इन्द्रभूषण कुमार) बिहार के गया के विष्णुपद थाना में बिना किसी आरोप के एक 12 वर्षीय बालक को रात भर हाजत में बंद करके उसे प्रताड़ित करने के मामले में मानवाधिकार आयोग ने पीड़ित पक्ष को 50 हजार रुपये मुआवजा देने का आदेश जारी किया है। मुआवजे की इस राशि का भुगतान बिहार पुलिस को करना होगा।

राशि का भुगतान करने के लिए आयोग ने बिहार पुलिस को एक माह का समय दिया है।जानकारी के अनुसार, विष्णुपद थानाक्षेत्र के घुंघरीटांड़ निवासी मो. शमीम ने आयोग में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके 12 वर्षीय नाबालिग बेटे को थाने के छोटा बाबू विजय झा ने हाजत में बंद कर दिया था। काफी हाथ-पांव जोडऩे के बाद छोटा बाबू दस हजार रुपये लेकर उनके बेटे को मुक्त कर दिया।

इस मामले की सुनवाई कर रहे आयोग के प्रभारी अध्यक्ष न्यायाधीश मंधाता सिंह ने गया के एसएसपी से एक रिपोर्ट मांगी थी। लेकिन आयोग के सात रिमाइंडर के बावजूद गया के एसएसपी ने कोई रिपोर्ट आयोग को नहीं भेजी। इस पर आयोग ने कहा कि स्पष्ट है कि मो. शमीम के आरोप सही हैं और गया पुलिस भी इन आरोपों के संबंध में कुछ नहीं कहना चाहती है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती पहुंचे अखिलेश यादव, कहा भाजपा की हर बात झूठी शत प्रतिशत मतदान के लिये सेल्फी प्वाइन्ट लगाकर दिया संदेश Lucknow: आगरा में नाबालिग संग दुष्कर्म, पड़ोसी पर आरोप घोर कलियुगः सगी बहन के साथ दो भाइयों ने किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा BIHAR - Darbhanga: मुजफ्फरपुर में एक 19 साल की युवती संग सामूहिक दुष्कर्म