• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

भारतीय रेल की सेमी हाईस्पीड ट्रेन-18 का हुआ परीक्षण

Posted on: Sun, 02, Dec 2018 8:54 AM (IST)
भारतीय रेल की सेमी हाईस्पीड ट्रेन-18 का हुआ परीक्षण

कोटा, राजस्‍थानः मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत तैयार की गई भारतीय रेल की सेमी हाईस्पीड ट्रेन-18 का शनिवार को कोटा मंडल में परीक्षण किया गया। आरडीएसओ की टीम ने शुरुआत में इसे सवाई माधोपुर से कोटा के बीच 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ाकर ट्रेन का ट्रायल किया गया।

इसके बाद अधिकतम 160 किमीलोटर प्रति घंटे तक चलाया जाएगा. इस ट्रेन का ट्रायल 4 जनवरी तक शामगढ़, कोटा, सवाई माधोपुर रेलखंड के बीच किया जाएगा, जिनमें इसके बाद 10 जनवरी को इसकी उपयोगिता रिपोर्ट जारी होगी। इस ट्रेन को इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चैन्नई ने बनाया है. ट्रेन का रैक करीब 100 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। यह गाड़ी अधिकतम 160 किलीमोटीर प्रति घंटे की गति से चल सकती है। इसे 16 कोचों के साथ पूरी तरह से वातानुकुलित बनाया गया है। गाड़ी में प्रत्येक छोर पर एरो डायनामिक ड्राइवर केबिन लगे हैं. कोचों का रंग सफेद और नीला है. ट्रेन के प्रत्येक कोच में स्वचालित दरवाजे लगे हैं, जो आप्‍टिकल सेंसर के अनुसार खुलते और बंद होते हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है इण्डिया गठबंधन का घोषणा पत्र छात्र वृत्ति, फीस भरपाई के सवाल को लेकर मेधा ने चलाया जागरूकता अभियान सम्राट अशोक इ.का. में आयोजित हुई पोस्टर प्रतियोगिता- Samrat Ashoka I.K. Poster competition held in बीईओ ने किया बाल वाटिका कक्ष का उद्घाटन