• Subscribe Us

logo
07 मई 2024
07 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

लाकडाउन का दायरा फिर बढ़ा, अब सोमवार सुबह 7.00 हटेंगी पाबंदिया

Posted on: Wed, 05, May 2021 12:59 PM (IST)
लाकडाउन का दायरा फिर बढ़ा, अब सोमवार सुबह 7.00 हटेंगी पाबंदिया

लखनऊः बेकाबू कोरोना से निपटने के लिये बुधवार को सरकार ने 4 दिन का लॉकडाउन बढ़ा दिया है। अब प्रदेश में सोमवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। दो दिन पहले सरकार ने गुरुवार सुबह 7 बजे तक के लिए लॉकडाउन घोषित किया था। पिछले हफ्ते से रोजाना औसतन 25-30 हजार नए केस मिल रहे हैं। लेकिन चिंताजनक यह है कि मौत का ग्राफ कम नहीं हो रहा है।

इस बीच प्रदेश में लॉकडाउन के बीच सरकार ने गाइडलाइन भी जारी की है। अब आवश्यक वस्तुओं के आवागमन के लिए ई-पास जारी होगा। साथ ही आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति करने वाली संस्थाओं को भी पास लेना होगा। आम लोग भी चिकित्सा सेवा लेने के लिए ई-पास के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर आवश्यक वस्तुओं की सेवा न मिल पाने पर शिकायत कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश में वर्तमान में 2,72,568 कोरोना के एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में 25,858 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि 352 लोगों की मौत हुई है। वहीं मौतों का आंकड़ा 13,798 पहुंच गया है। पिछले हफ्ते में 2120 मरीजों की जान चली गयी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में नहाने गये किशोर की डूबने से मौत न्योता बांटने जा रहे बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत