• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

कोरोना पाजिटिव आने के बाद भी काम करता रहा बैंककर्मी

Posted on: Wed, 30, Sep 2020 8:53 PM (IST)
कोरोना पाजिटिव आने के बाद भी काम करता रहा बैंककर्मी

गोलूवाला, राजस्थान (बलविन्द्र खरोलिया) लॉक डाउन में सबसे ज्यादा लापरवाही बरतने वाले पीएनबी में मर्ज हुए ओबीसी बैंक का एक और कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया। लॉक डाउन के दौरान सोशल डिसन्ट्ेंस सहित अन्य नियमों में लापरवाही बरतने के चलते यह बैंक मीडिया में पूरी तरह प्रचलित रहा था।

इतना ही नहीं बैंक प्रशासन की लापरवाही देखिए पहले एक कर्मचारी के पॉजिटिव आने के बाद लिए गए अन्य कर्मचारियों के सेम्पल के दौरान भी ये कर्मचारी क्वानरेटिन होने के बजाय शाखा में अपनी हाजिरी भरते रहे। आज फिर एक कर्मचारी पॉजिटिव आ गया। उसने दोपहर तीन बजे तक शाखा में कार्य भी किया। इस दौरान न जाने कितने ग्रामवासी एंव कर्मचारी इसके सम्पर्क में आये होंगे। इतनी बड़ी लापरवाही का ठीकरा अब प्रशासन के सिर पर फोड़े या बैंक प्रबंधन पर ये तो तय करना मुश्किल है।

लेकिन कोरोना बांटने में बैंक प्रबंधन और प्रशासन का पूरा पूरा हाथ रहा। क्योंकि आमतौर पर एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने के बाद शाखा में अस्थायी रूप से कार्य स्थगित कर लॉक कर दिया जाता था लेकिन यंहा पर तो इस तरह की कोई सख्ती नहीं दिखी। हालांकि बुधवार को दूसरे कर्मचारी के पॉजिटिव आने के कुछ देर बाद ही बैंक प्रबंधन ने ग्राहकों के लिए लेनदेन बन्द कर दिया। लेकिन फिर भी शाखा के अंदर इक्का दुक्का ग्राहक बेपरवाह मौजूद थे। इस दौरान शाखा में कर्मचारी भी बिना मास्क घूमते नजर आए।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन