• Subscribe Us

logo
13 मई 2024
13 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

22 को लाँक, कोरोना होगा खाक

Posted on: Fri, 20, Mar 2020 9:09 AM (IST)
22 को लाँक, कोरोना होगा खाक

सिलीगुड़ी, वेस्ट बंगाल (पवन शुक्ल) गुरुवार की रात प्रधानमंत्री के संबोधन को लेकर आज पूरा दिन सिलीगुड़ी समेत उत्तर बंगाल के सभी बाजारों में अफरातफरी का माहौल रहा। वहीं उत्तर बंगाल की सबसे गल्ला खालपाड़ा सिलीगुड़ी में चावल, दाल, चीनी समेंत विभिन्न बस्तुओं खरीदारी करने की होड़ लगी रही और देर शाम तक सामान खत्म होने की खबर है। लोग डरे थे, आखिर पीएम क्या घोषणा करने वाले हैं। वहीं प्रधानमंत्री का संबोधन कुछ राहत लेकर आया। पीएम ने जनता कर्फ्यू की देशवासियों से अपील की। समर्थन में अनेकों हाथ उठने लगे। लोगों का कहना है कि अगर रविवार को लाक रहेगा तो कोरोना के खाक होने की प्रबल संभावना है।

अफरातफरी के बीच कालाबाजारी

प्रधानमंत्री के संबोधन की खबर असर आज खालपाड़ा के बाजारों पर पूरी तरह दिखा। बाजार में सुबह से ही पहाड़ की गाडियों का जमावड़ा देखा गया जिसके कारण पूरा दिन खालपाड़ा की सड़कों पर जाम की समस्याओं से दो चार होना पड़ा। वहीं देर शाम बाजार से जरूरी सामानों की किल्लत देखी गयी और कालाबाजारी की सूचनाएं मिल रही है। कोरोना के कारण माँल में भीड़-भाड़ पहले ही कम देखी जा रही है। लाक डाउंन को सोशल मीडिया पर भारी समर्थन मिल रहा है। प्रधानमंत्री के देश के नाम संबोधन की खबर आते ही वाह्टस एप, फेसबुक, इस्टाग्राम समेत विभिन्न शोशल साइटों पर समर्थकों की बाढ़ आ गई।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।