• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

नकल के तरीके बताने वाला स्कूल प्रबंधक गिरफ्तार

Posted on: Thu, 20, Feb 2020 11:42 PM (IST)
नकल के तरीके बताने वाला स्कूल प्रबंधक गिरफ्तार

मऊ, ब्यूरोः (सईदुज़्जफर) मऊ के एक स्कूल प्रबंधक द्वारा बोर्ड परीक्षा में छात्रों को नकल का सुझाव देना महंगा पड़ गया है और थाना मधुबन पुलिस द्वारा आईटी एक्ट में अभियुक्त प्रवीण मल्ल पुत्र स्व0 हरिवंश मल्ल प्रबन्धक हरिवंश मल्ल मेमोरियल इण्टर कालेज दूबारी मधुबन को गिरफ्तार किया गया। ज्ञात हो कि हरिवंश मेमोरियल इंटर कॉलेज के प्रबंधक प्रवीन मल द्वारा बच्चों को सलाह देते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह छात्रों से कहते हुए दिख रहे हैं कि आपस में बात कर पेपर लिखना, अगर आप चिट के साथ पकड़े जाते हैं और कोई आपको एक या दो थप्पड़ मारे तो अकड़ना मत बल्कि एक थप्पड़ और खा लेना, कापी में 100 रुपए रख देना, पास हो जाओगे जैसी बातें कहते हुए दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया था और जांच के आदेश दिए गए थे। जिसके बाद आज उक्त प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया गया है।।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।