• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मऊ के तीन छात्रों को गोल्ड मेडल

Posted on: Wed, 21, Nov 2018 2:14 PM (IST)
मऊ के तीन छात्रों को गोल्ड मेडल

मऊ (सईदुज़्जफर) मऊ के छात्र दिन प्रतिदिन नयी ऊंचाईयों पर पहुंच रहे हैं और अपने माता-पिता व गुरूजनों के साथ ही मऊ का नाम रौशन कर रहे हैं। मां बाप अपने बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए घर से बाहर भेजा तो बच्चों ने भी अपने मां-बाप को मायूस नहीं किया।

यूनिवर्सिटीज में टाप पोजिशन हासिल कर गोल्ड मेडल हासिल किया। मऊ के लिए खुशी की बात तब और बढ़ जाती है जब एक ही मंच पर मऊ के तीन छात्रों को गोल्ड मेडल दिया जाता है। हम बात कर रहे हैं आज मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (मानू) में मऊ के एक छात्र व दो छात्राओं के गोल्ड मेडल हासिल करने की। प्राप्त सूचना के अनुसार मऊ के मुहल्ला घासी पुरा निवासी हफीज़ अहमद की पुत्री सबा परवीन ने बीएससी जीव विज्ञान में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू युनिवर्सिटी हैदराबाद के वाईस चांसलर (कुलपति) के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

सबा परवीन ने हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की पढ़ाई तालीमुद्दीन इण्टर कालेज से की इसी तरह मऊ के मिर्ज़ाहादीपुरा निवासी जावेद अख्तर की पुत्री हेना कौसर ने बीएससी में भौतिक विज्ञान विषय से गोल्ड मेडल प्राप्त किया। हेना ने हाईस्कूल डानवास्को व इण्टरमीडिएट लिटिल फ्लावर से किया। मुहल्ला डोमन पुरा हिब्बा निवासी ज़की अनवर अंसारी के पुत्र मोहम्मद अजमल अंसारी ने बीए अरबी विषय से गोल्ड मेडल प्राप्त कर मऊ का मान बढ़ाया। इन्होंने हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट जीडीएसएस स्कूल ध्वरियासाथ मऊ से किया।

इन सभी छात्र छात्राओं को मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी के कुलपति डाक्टर असलम परवेज़ व युनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन के चेयरमैन प्रोफेसर जी गोपाल रेड्डी के हाथों गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। मऊ शहर के तीन छात्रों को एक साथ गोल्ड मेडल मिलने और शहर का नाम रौशन करने पर लोगों ने बधाई देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।