• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

अपहरण की झूठी सूचना पर हलकान रही पुलिस

Posted on: Fri, 13, Jul 2018 9:54 PM (IST)
अपहरण की झूठी सूचना पर हलकान रही पुलिस

फैजाबाद ब्यूरो (विनोद तिवारी) थाना खंडासा क्षेत्र के पूरे भवानी सेवक मजरे सरौली में बुधवार अर्द्धरात्रि में षडयंत्र के तहत गाँव निवासी गंगाराम ने अपने पिता अमर बहादुर के अपहरण की सूचना डायल 100 पर फोन करके दी। गंगाराम ने डायल 100 पर बताया कि उनके पिता का अपहरण विजय शंकर व उनके दामाद ने कर लिया है। सूचना पाते ही हरकत में आई खंडासा पुलिस ने तत्काल आरोपी को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू कर दी जिसमें आरोपी ने बताया कि मेरा उपरोक्त व्यक्ति से जमीनी विवाद है जिसमें आज दिन में ही दीवानी न्यायालय सें कमीशन हुआ है। जिसके चलते ही मुकदमें में फसाने की कोशिश की जा रही है।

आरोपी और पुलिस ने खोजबीन शुरु की तो षडयंत्र का खुलासा हो गया। वृहस्पतिवार दोपहर में अमर बहादुर को गाँव के ही दूर के रिश्तेदार राम करन उर्फ कन्ने के घर से बरामद कर लिया गया। दूसरी तरफ कथित आरोपी विजय शंकर ने षड़यंत्र के तहत फंसाये जाने की नामजद तहरीर अमर बहादुर, गंगाराम, कुसुम के विरूद्ध थाना खंडासा को देकर कार्यवाही की मांग की है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।