• Subscribe Us

logo
31 मई 2024
31 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

8 साल के बच्चे को नोच डाला तेंदुये ने

Posted on: Sun, 11, Feb 2018 7:50 PM (IST)
8 साल के बच्चे को नोच डाला तेंदुये ने

बहराइचः यूपी के बहराइच जिले में कतर्निया घाट वन्य जीव बिहार जंगल से सटे रिहायशी इलाके में तेंदुए ने 8 साल के एक बच्चे को मार डाला। ग्रामीणों के अनुसार जंगल से सटे विशुनापुर गांव का रहने वाला 8 वर्षीय रोबिन स्कूल से लौटकर दूसरे बच्चों के साथ खेल रहा था।

तभी जंगल से निकले तेंदुए ने उसे दबोच लिया और जंगल में लेकर चला गया। ग्रामीणों ने शोर मचाया और रोबिन को बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक तेंदुआ उसकी गर्दन दबा चुका था जिससे बच्चे की जंगल में ही मौत हो गई। वन विभाग की ओर से पीड़ित परिवार को 10 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता दी गई है बताया गया कि पोस्टमार्टम के बाद मुआवजा दिलाने की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि 3 दिन पहले ही तेंदुए के हमले में 17 वर्षीय एक किशोरी की मौत हो गयी थी। अप्रैल 2017 से इस प्रकार अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है तथा करीब 2 दर्जन लोग घायल हुए हैं। घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। आरोप है कि घटनाओं को लेकर वन विभाग बिल्कुल गंभीर नहीं है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।