• Subscribe Us

logo
02 मई 2024
02 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

अन्तर्राज्यीय ईनामियां बदमाश असलाह सहित गिरफ्तार

Posted on: Thu, 05, May 2016 7:43 PM (IST)
अन्तर्राज्यीय ईनामियां बदमाश असलाह सहित गिरफ्तार

झांसी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी के निर्देशन में अपराधियों व टॉप 12 अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने अपराधियों के सम्भावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ दविश देकर धसान नदी के निकट शातिर अन्र्तराज्यीय ईनामिया बदमाश आजाद खंगार को गिरफ्तार कर लिया।

थानाध्यक्ष थाना ककरवई फुन्दन लाल मय हमराही एसआई अनिल सचान व एसआइ शैलेन्द्र सिंह, कास्टेबल अजय प्रताप, कास्टेबल रोशन लाल के साथ ईनामिया वांछित अपराधियों की तलाश में मामूर थे कि मुखविर खास ने आकर सूचना दी कि धसान नदी के किनारे अपराधी आजाद खंगार पुत्र स्व. बहादुर खंगार निवासी खरवांच थाना ककरवई झांसी मय तमन्चा मौजूद है। सूचना पर विश्वास करते हुए थानाध्यक्ष ने बताये गये स्थान पर दविश दी।ं मौके से अभियुक्त आजाद खंगार को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमन्चा 315 बोर मय 03 अदद कारतूस बरामद हुये। उसने पूछतांछ में अपना नाम आजाद खंगार पुत्र स्व. बहादुर खंगार निवासी ग्राम खरवांच थाना ककरवई झांसी बताया।

गिरफ्तार अभियुक्तके विरूद्ध विभिन्न थानों में धारा 110, 302, 392, 411, एनडीपीएस, आम्र्स एक्ट, धारा 3, के तहत मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस मामलों में उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी।

पुलिस की उक्त सफलता पर पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को 2500 रूपये का नगद पुरस्कार व प्रशस्त्रि पत्र देने की घोषणा की है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।